बालों की हर प्रकार की समस्या के लिए वरदान है प्याज का रस- प्याज किसी भी खाने की जान होती है । कोई भी दाल या सब्जी बनाते समय अगर प्याज को उसमें डाल दिया जाए तो उसका स्वाद दोगुना हो जाता है। यह तो हुई खाने की बात, लेकिन शायद कई लोगों को ये नहीं पता होगा की यही प्याज बालों के लिए भी फायदेमंद है। प्याज का रस बालों के लिए वरदान है।
बालों का झड़ना, असमय सफेदी, रूसी की समस्या तो आम हो गई है, पर बालों की इन सभी समस्याओं का एक बहुत ही असरदार उपाय है और वो है “प्याज का रस”।
तो बिना देरी किये आइये जानते हैं इस पोस्ट में कि प्याज का रस बालों के लिए कैसे फायदेमंद है और कैसे इसका उपयोग करें। बालों के लिए प्याज के रस का प्रयोग कैसे करें?
(1) प्याज का रस
प्याज का रस निकालकर इसे अपनी सिर कि त्वचा यानी स्कैल्प पर लगाकर 25-30 मिनिट के लिए छोड़ दें । साथ ही अपने सिर पर तौलिये को लपेट लें ताकि बालों के रोम इसे अवशोषित कर लें । फिर शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें ।
(2) प्याज का रस और नारियल का तेल –
नारियल तेल के साथ प्याज के रस को मिक्स करने पर यह बालों के विकास को बढ़ाता है और बालों को पोषण भी देता है । हल्के गर्म नारियल के तेल में प्याज का रस मिलाकर बालों कि जड़ों में लगाएं । यह उपाय स्कैल्प से मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, इससे बाल तो जल्दी बढ़ेंगे ही साथ ही बालों में चमक भी आएगी ।
(3) प्याज के साथ शहद
बालों कि ग्रोथ के लिए यह बहुत ही प्रभावी घरेलु उपाय है । इस पैक को बनाने के लिए आधा कप प्याज के रस में दो से चार चम्मच शहद मिलाकर उसे अच्छी तरह फेंट लें । इस पेस्ट को बालों के उस हिस्से में लगाएं जहां पर बाल कम हैं । इससे बालों कि ग्रोथ अच्छी होगी ।
(4) प्याज का रस और जैतून का तेल
जैतून के तेल के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाने से भी बालों कि ग्रोथ अच्छी होती है । प्याज के रस को जैतून के तेल में अच्छी तरह मिलाकर बालों कि जड़ों और सिर पर लगाएं । इससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा ।
(5) प्याज के साथ बियर
बियर आपके बालों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाती है। प्याज के रस को बियर में मिक्स करके लगाने से बालों की ग्रोथ होने के साथ बाल कंडीशन भी होते हैं । बाल को बढ़ाने के लिए इस उपाय को एक सप्ताह में 2 बार करें ।
(6) प्याज के रस के साथ नींबू
नींबू और प्याज के रस का प्रयोग बालों की ग्रोथ के साथ रूसी के इलाज में भी मदद करती है । नींबू का रस स्कैल्प को साफ करने के साथ बालों का झड़ना भी कम करता है ।
(7) प्याज का रस और रम
बालों के विकास के लिए प्याज के रस का प्रयोग सबसे आसान तरीका है । इसके लिए रातभर आपको रम के एक गिलास में प्याज के रस को डालकर रखना होगा । सुबह इस मिश्रण से सिर की मसाज करें । इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी और जल्द से जल्द बाल बढ़ने शुरू हो जायेंगे। घर पर प्याज का रस निकालने की विधि (How to make onion juice at home in hindi)
सबसे पहले प्याज को छील लें और फिर उसके चार हिस्से कर लें । फिर प्याज के टुकड़ों को मिक्सर में डाल दें । टुकड़ों को डालने के बाद अब कुछ मात्रा में उसमे पानी डाल लें । अब मिक्सर को चलाएं और इस पेस्ट को मुलायम कपड़े की मदद से छान लें । कपड़े से पेस्ट को छानने से जूस निकल जाएगा और प्याज के टुकड़े आपके बालों में नहीं फसेंगे।
बालों के लिए प्याज के रस के फायदे (Benefits of onion juice for hair in hindi)
(1) प्याज के रस से एलोपेसिया (बालों के झड़ने की बीमारी) का इलाज किया जा सकता है।
(2) यह बालों और स्कैल्प को पोषण देता है । प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इस कारण यह स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव कर बालों का झड़ना रोक सकता।
(3) इसमें प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर नए बालों को जमने में मदद करता है।
(4) प्याज का रस बालों के घनत्व को बढ़ाता है।
(5) प्याज का रस हफ्ते मे 3 बार लगाने से रूसी की समस्या भी जड़ से खत्म हो जाती है।
(6) सफेद बालों पर इसको लगाने से बालों का रंग फिर से काला होने लगता है।
प्याज की गंध को कम कैसे करें (How to reduce the scent of onion in hindi)
यह सभी को पता है कि प्याज के रस में बहुत ही मजबूत गंध (strong smell) होती है । बहुत से लोग इसकी गंध के कारण इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं, उनका मानना है कि यह गंध उनके लिए असहनीय होती है ।फिर भी ऐसी कुछ चीजें है जिनका उपयोग आप पानी के अलावा भी कर सकते हैं जो किसी भी प्रकार की बदबू (lingering aromas) को हटाने या छिपाने में मदद कर सकते हैं । वो इस प्रकार हैं :
नींबू का रस
एसेंशियल आयल
बेकिंग सोडा
सेब का सिरका
गुलाब जल
बालों के लिए प्याज का प्रयोग करते समय सावधानियां (Onion juice for hair side effects in hindi)
कुछ लोगों को प्याज के रस का उपयोग करने के बाद त्वचा पर लाल निशान, खुजली, सिर की खुजली (itchy scalp) की समस्या हो सकती है जो कुछ हद तक आपको बहुत परेशान कर सकती है ।
आप इसे अपने सिर (scalp) पर लगाने से पहले छोटे भाग पर परिक्षण करना चाहिए । इसका उपयोग जख्मी या फटी हुई त्वचा पर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
प्याज का रस लगाने को लेकर कुछ सवाल-जवाब
Q-1 प्याज के रस से बालों को दोबारा उगाने में कितना समय लगता है..?
उत्तर – प्याज का रस लगभग 4 से 6 सप्ताह में बालों के विकास को प्रोत्साहित करता है । यह सब्जी एंटी-ऑक्सिडेंट एंजाइम के स्तर को बढ़ाती है जो बालों के विकास के लिए जरूरी है ।
Q-2 बालों पर प्याज का रस कितनी बार इस्तेमाल करना चाहिए..?
उत्तर – बालों के पोषण के लिए एक दिन छोड़कर प्याज के रस का उपयोग कर सकते हैं ।
Q-3 क्या रात भर बालों में प्याज का रस लगाकर छोड़ सकते हैं..?
उत्तर – हां, यदि आपको प्याज के रस की महक से कोई दिक्कत नहीं है तो आप रात भर प्याज का रस अपने बालों पर लगाकर छोड़ सकते हैं । आप इसे सीधे लगा सकते हैं या इसे जैतून के तेल या अदरक के रस के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं।
Q-4 क्या प्याज का रस सीधे स्कैल्प पर लगा सकते हैं..?
उत्तर – हां, आप प्याज के रस को सीधे अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं क्योंकि यह बालों के कई तरह के लाभों को बढ़ाता है। यह रस बालों के झड़ने और रूसी को कम करने के लिए भी उपयोगी है, खोपड़ी को स्वस्थ और पोषित रखते हुए यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है।
Q-5 क्या प्याज बालों को बढ़ने में मदद करता है..?
उत्तर – प्याज में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और यह व्यापक रूप से बालों की मात्रा बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह खून के दौरे में सुधार बालों के विकास को बढावा देने में मदद करता है ।
ये भी पढ़े –