रेलवे जनरल कोच के लिए तय सीट से ज्यादा टिकट क्यों बेच देती है

रेलवे जनरल कोच के लिए तय सीट से ज्यादा टिकट क्यों बेच देती है – आप सभी ने ट्रेन में तो सफर जरूर से किया ही होगा और कभी न कभी ट्रैन के जनरल डिब्बो में भी सफर किया ही होगा। जिनमे अधिकतर लोग सफर करते है क्योंकि इसमे सफर करना सस्ता होता है। लेकिन इन डिब्बों में भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि इनमे सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कई लोगों के मन यह सवाल उठता है कि आखिर रेलवे जनरल डिब्बों में सीटों से ज्यादा टिकट क्यों दे देता है।

रेलवे जनरल कोच के जनरल डिब्बों में इतनी भीड़ हो जाती है कि उसमें घुसना भी हर किसी के लिए पॉसिबल नही होता है फिर भी रेलवे तय सीटों के हिसाब से टिकट क्यों नही काटता है। यह सवाल उठना स्वाभाविक है क्योंकि जनरल बोगी में अत्यधिक भीड़ रहती है, जिस वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

रेलवे जनरल कोच के लिए तय सीट से ज्यादा टिकट क्यों बेच देती है

आपने देखा होगा कि जब भी आप कोई जनरल टिकट लेता है तो उस टिकट पर किसी भी गाड़ी का नाम नही होता है। पैसेंजर उस टिकट से तीन घण्टे के अंदर किसी भी ट्रेन से यात्रा शुरू कर सकता है। यानी कि पैसेंजर किसी भी ट्रेन के जनरल डिब्बो में सफर कर सकता है।

ट्रेन में लगने वाले जनरल डिब्बों की सीटों के खाली होने और भरने का कोई हिसाब किताब नहीं रखा जा सकता है क्योंकि अगर एक गाड़ी नई दिल्ली से चलती है तो सारी जनरल सीट वहीं से भर जायेंगी और इसके अलावा उसमें अतिरिक्त यात्री भी बैठते है और कुछ खड़े भी रहते है।

अब इन यात्रियों में से कितने मथुरा में उतरेंगे या चढ़ेंगे। इसी तरह आगे आने स्टेशनों पर कितने यात्री चढ़ेंगे/उतरेंगे, इसका टिकट बेचने वाले को कुछ पता नही रहता है। उनका काम सिर्फ टिकट बेचना होता है।

वैसे भी जनरल क्लास के नाम से ही पता चलता है कि इसमें कोई भी सामान्य व्यक्ति टिकट लेकर बैठ सकता है, किसी को ट्रेन में बैठने से माना नही किया जा सकता है। अब अगर इनमे भी सीटों के हिसाब से टिकट दिए जाने लगे तो फिर यह जनरल क्लास न रह कर रिज़र्व क्लास बन जायेगा।

तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि रेलवे हर ट्रेन में जनरल डिब्बों के लिए तय सीट के हिसाब से ज्यादा टिकट क्यों काट देती है? आशा करते है आपको इस आर्टिकल के जरिये कुछ नया जानने को मिला होगा। हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आये तो इसे दोस्तों के साथ साझा जरूर करे।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here