Awesome Gyan

जानें सब हिंदी में

रोचक जानकारी

केबल और तार में क्या अंतर होता है?

केबल और तार में क्या अंतर होता है?
Difference Between Wire And Cable.
आज हम बात करेंगे की तार और केबल में क्या फर्क होता है। जैसा की आप जानते है तार और केबल का इस्तेमाल इलेक्ट्रिसिटी फील्ड में किया जाता हैं लेकिन अक्सर ज्यादातर लोग तार और केबल को एक ही समझते लेते है और तार को ही केबल बोलते है। लेकिन आपको बता दे की तार और केबल में काफी अंतर होता है। आज इस लेख में हम जानेगें की तार और केबल में क्या अंतर होता है।

तार (WIRE) और केबल (Cable) में क्या अंतर होता है?

तार Wire : जिस चालक Conductor पर किसी तरह का कोई इंसुलेशन नहीं चढ़ा होता है और जिसकी पूरी लंबाई का व्यास Diameter बिलकुल एक जैसा होता है उसे तार कहा जाता हैं। आपने  बड़ी बड़ी बिजली की लाइन देखी होगी जहां पर उन लाइनों के ऊपर किसी तरह का कोई इंसुलेशन नहीं चढ़ा होता है उन्हें ही तार कहा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की तारों का इस्तेमाल मुख्यतः बिजली को एक शहर से दूसरे शहर तक ले जाने के लिए करते है।
केबल Cable : केबल एक तार ही होता है लेकिन जब उस तार पर इंसुलेशन चढ़ा दिया जाता है तो उस तार को केबल कहा जाता है। बता दे की तार पूरी तरह से खुले हुए होते है जबकि केबल पर पूरी तरह से इंसुलेशन लगा होता है। घरों में हमेशा केबल का ही इस्तेमाल होता हैं ना की तार का।  केबल का मुख्य भाग चालक (Conductor) होता है जो करंट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करता  है। केबल पर इंसुलेशन लेयर लगाई जाती है जिससे अगर कोई केबल को छुए तो उसे करंट ना लगे, और इसे वातावरण के प्रभाव (गर्मी,बारिश) से बचाने के लिए भी तार पर इंसुलेशन लगाई जाती है।
तो हम कह सकते है तार और केबल में ज्यादा फर्क नही होता है, जब तार पर इंसुलेशन चढ़ा दिया जाता है तो उसे केबल कहा जाता है। तो अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की तार और केबल में  क्या अंतर होता है। जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *