UP Police SI कैसे बनें ? UP Police SI की पूरी जानकारी जानिए हिंदी में। – नमस्कार दोस्तों awesomegyan.in में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा यूपी पुलिस एस आई (UP Police SI) के पद पर भर्ती होने के लिए आवश्यक योग्यता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता एवं भर्ती प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी लेंगे । हमारी कोशिश रहेगी आपको इस आर्टिकल में यूपी पुलिस एस आई में भर्ती होने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाये।
तो आइये जानते हैं यू पी पुलिस एस आई के पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक जानकारी !
UP Police SI शैक्षणिक योग्यता – यू पी पुलिस एस आई (UP Police SI) पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी संकाय या स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, विज्ञान) से किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) Graduate होना अनिवार्य है।
हालांकि इस पोस्ट के लिए स्नातक में अंकों के प्रतिशत का कोई बंधन नहीं है। लेकिन आवेदन करते समय निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें।
राष्ट्रीयता – उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
UP Police SI आयु सीमा – उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। ओबीसी (अन्वय पिछड़ा वर्ग) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष और एस सी/एस टी (SC/ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
UP Police SI शारीरिक योग्यता – उम्मीदवार को शारीरिक एवं मानसिक रुप से पूर्ण रुप से स्वस्थ होना चाहिये। उम्मीदवारों की भर्ती से पहले योग्य उम्मीदवारों की पूर्ण जाँचें की जाती हैं।
UP Police SI के लिए ऊँचाई – सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 168 सेमी. होनी चाहिए एवं एस सी और एस टी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 160 सेमी. होना चाहिए।
सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेमी. होनी चाहिए एवं एस सी और एस टी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेमी. होना चाहिए।
UP Police SI के लिए सीना – सामान्य वर्ग/ओबीसी और एस सी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सीने का माप (बिना फुलाये) 79 सेमी. एवं फुलाने पर 84 सेमी. होना चाहिए।
एस टी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीने का माप (बिना फुलाये) 77 सेमी. और फुलाने पर 82 सेमी. होना चाहिए।
शारीरिक दक्षता –
पुरुष उम्मीवारों को 4.8 किमी की दौड़ को 28 मिनट में पूरा करना होगा।
महिला उम्मीदवारों को 2.4 किमी. की दौड़ को 16 मिनट में पूरा करना होगा।
नोट – सभी उम्मीदवारों को इन सभी मानकों पर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
परीक्षा शुल्क – पात्र उम्मीदवारों परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट कार्ड (Debit Card) , क्रेडिट कार्ड (Credit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking) एवं ई-चालान (E-Chalan) के माध्यम से कर सकते हैं। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यू एस वर्ग/एस सी/एस टी (General/|OBC/EWS/SC/ST) वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 400/- रु. का भुगतान करना होगा।
परीक्षा – पात्र उम्मीदवारों का चयन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Test) का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी भाषाओ में आयोजित की जायेगी। कुल 400 अंकों की लिखित परीक्षा में 2 घंटे का समय दिया जायेगा। प्रश्न पत्र को 4 भागों में विभाजित किया जाता है।
सामान्य हिन्दी – 100 अंक, मूल कानून/संविधान/सामान्य ज्ञान -100 अंक, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100, मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा – 100
नोट- इस परीक्षा में माइनस मार्किंग करने का सिस्टम नहीं रहेगा।
सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक दक्षता टेस्ट , शारीरिक मापन परीक्षा (जैसा ऊपर दिया है ) से गुजरना होगा।
उम्मीद है आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी अगर आपको ये UP Police SI कैसे बनें पूरी जानकारी मिल गई है तो हमको कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए धन्यवाद।
ये भी पढ़े –