प्रोसेसर में गीगाहर्टज, नैनोमीटर और कोर क्या होते है

प्रोसेसर में गीगाहर्टज, नैनोमीटर और कोर क्या होते है – आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हम सब करते है और स्मार्टफोन के बिना हमारी जिंदगी मानो रूक सी जाती है। देखा जाये तो स्मार्टफोन ने हमारे कई काम आसान कर दिए है क्योंकि स्मार्टफोन से हम कई सारे काम बड़ी ही आसानी से कर पाते है। लेकिन स्मार्टफोन से जुडी कई ऐसी बातें है जो ज्यादातर लोग नही जानते है। जैसे की स्मार्टफोन प्रोसेसर में Core, NM, GHz (कोर, गीगाहर्टज, नैनोमीटर) क्या होते है या इनका क्या मतलब होता है। चलिये आपको बताते है कि स्मार्टफोन के प्रोसेसर में Core, GHz, NM या Nanometer क्या होता है। (What Is Core in Processor)

स्मार्टफोन की स्पीड और उसकी मल्टीटास्किंग का लेवल उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता है और किसी भी प्रोसेसर की परफॉर्मेंस का अनुमान आमतौर पर Core, NM, GHz (कोर, गीगाहर्टज, नैनोमीटर) से लगाया जाता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में उपयुक्त रैम का होना भी आवश्यक है। प्रोसेसर को स्मार्टफोन का दिमाग कहना गलत नही होगा क्योंकि प्रोसेसर ही फ़ोन की सारी एक्टिविटी को कंट्रोल करता है। बता दे को यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है या एक चिप होती है।

प्रोसेसर में गीगाहर्टज, नैनोमीटर और कोर क्या होते है
प्रोसेसर में गीगाहर्टज, नैनोमीटर और कोर क्या होते है

गीगाहर्टज क्या होता है? What is GHz In Hindi

गीगाहर्टज क्या होता है?
What is GHz (Gigahertz)?

गीगाहर्टज (GHz) स्मार्टफोन प्रोसेसर की स्पीड होती हैं, स्मार्टफोन प्रोसेसर के साथ में घडी होती हैं उसकी मदद से या टाइमिंग के हिसाब से प्रोसेसर काम करता हैं। आसान शब्दों में कहें तो प्रोससर के अंदर एक तरह की घड़ी होती है वह एक सेकेण्‍ड में जितनी बार घूमती है उसे क्लॉक स्पीड (Clock Speed) कहा जाता है और इस घड़ी की इकाई होती है हर्ट्ज, यानि अगर प्रोसेसर की क्षमता 1 हर्ट्ज है, Clock Speed 1 राउंड प्रति सेकंड मानी जायेगी। आप आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की 1 GHz , 2 GHz का क्या मतलब होता है तो आपको बता दे की स्मार्टफोन के प्रोसेसर में 1 GHz का मतलब यह होता है कि वह एक सेकंड में 100 करोड़ बार काम करेगा, इसी तरह 2 GHz में वह 1 सेकंड में 200 करोड़ बार काम करेगा। स्मार्टफोन के प्रोसेसर में जितना ज्यादा गीगाहर्टज (GHz) होगा उसकी स्पीड उतनी ही स्पीड ज्यादा होती हैं।

1 गीगाहर्ट्ज़ = 1000 मेगाहर्ट्ज़

1000 मेगाहर्ट्ज़ = 1000000 किलोहर्ट्ज

1000000 किलोहर्ट्ज = 1000000000 हर्ट्ज

मोबाइल प्रोसेसर में नैनोमीटर टेक्नोलॉजी क्यों होती है? What is Nanometer (NM) in Smartphone Processor?

आप जब भी कभी इन्टरनेट में किसी मोबाइल प्रोसेसर के बारे में पढते-देखते होंगे तो वहां ये जरूर बताया जाता है कि यह प्रोसेसर 12nm,14nm या 10nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। यह सुनकर हमारे मन में यही सवाल आता है कि आखिर मोबाइल प्रोसेसर में यह नैनोमीटर (NM) क्या होता है। चलिये जान लेते है कि मोबाइल प्रोसेसर में नैनोमीटर Nanometer टेक्नोलॉजी क्या होती है।

दोस्तों किसी प्रोसेसर को बनाने से पहले उसका आर्किटेक्चर डिज़ाइन किया जाता है, साथ ही किसी प्रोसेसर में हज़ारों लाखों ट्रांजिस्टर लगे होते है, अब इन ट्रांजिस्टर के गेट की जो लेंथ होती हैं या यूँ कह लीजिये की ट्रांजिस्टर का जो साइज होता हैं उसे ही नैनोमीटर (Nanometer) में बताया जाता है या ये नैनोमीटर nm में होते है। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि अगर किसी मोबाइल प्रोसेसर में 10nm या 14nm टेक्नोलॉजी होती है, तो यह प्रोसेसर में लगे ट्रांजिस्टर की साइज होती हैं। इसके अलावा आपको बता दे की ट्रांजिस्टर की साइज जितनी कम नैनोमीटर (nm) में होती है तो प्रोसेसर उतना ही दमदार होता है, साथ ही यह कम पावर खपत करेगा और इसका परफॉरमेंस बढ़िया रहेगा। आज कल मार्किट में कई दमदार प्रोसेसर उपलब्ध है जैसे –

Snapdragon 855 – 7nm

Snapragon 845 – 10nm

Snapragon 660 – 14nm

Apple A12 – 7nm

यह है कुछ दमदार प्रोसेसर, तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की मोबाइल प्रोसेसर में नैनोमीटर टेक्नोलॉजी क्या होती है What is Nanometer (nm) Technology in Mobile Processor in Hindi.

चलिये अब जान लेते है कि मोबाइल प्रोसेसर में कोर Core क्या होते है (What is Core In Mobile Processor in Hindi)

मोबाइल प्रोसेसर में कोर क्या होते है यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की जरूरत क्यों पड़ी?

दोस्तों कोर प्रोसेसर की एक यूनिट होती है या यूँ कह कीजिये प्रोसेसर का एक भाग होता है जो बिलकुल प्रोसेसर की तरह काम करता है।

अब जान लेते है की कोर की जरूरत क्यों पड़ी?

मान लीजिए आप कोई गेम खेल रहे है और साथ ही बैकग्राउंड आप कोई गाना भी डाउनलोड कर रहे है और साथ ही गाने सुन भी रहे है तो ऐसे में इतने सारे काम एक सिंगल कोर प्रोसेसर के लिए करना बेहद मुश्किल हो जाता है, और ऐसी स्थिति में फोन हैंग होने लगता है। ऐसे में जरूरत पड़ती है मल्टी कोर प्रोसेसर की।

आपने कई तरह के प्रोसेसर के बारे में सुना होगा जैसे ड्यूल-कोर (Dual Core), क्वाड-कोर (Quad Core), ऑक्टा-कोर (Octa Core). एक डुअल कोर प्रोसेसर हमेशा सिंगल कोर प्रोसेसर से बेहतर होता है।

सिंगल कोर प्रोसेसर क्या होता है?
What is Singal Core Processor ?

प्रोसेसर में सिंगल कोर का मतलब है प्रोसेसर में एक ही कोर है या ये प्रोसेसिंग यूनिट सिंगल कोर पर काम करता है। बता दे की सिंगल कोर प्रोसेसर में मल्टी-टास्किंग काफी परेशानी आती है। अगर आप एक ही समय पर गेम खेलते है या एक ज्यादा काम अपने मोबाइल में करते है तो यह आपके लिए नही बना। इसमें आप नॉर्मली इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है, हल्के-फुल्के गेम खेल सकते है।

डुअल कोर प्रोसेसर क्या होता है?
What is Dual Core Processor?

प्रोसेसर में ड्यूल कोर का मतलब होता है कि प्रोसेसर में दो कोर है यानि प्रोसेसर को दो भागों में बांटा गया है। आसान शब्दों में कहा जाये तो इसमें प्रोसेसर के दो भाग होते है जिससे स्मार्टफोन की परफॉरमेंस दो बराबर भागों में बंट जाती है। आज के समय में ड्यूल कोर प्रोसेसर ज्यादा हैवी टास्क के लिए करने के लिए अच्छा नही माना जाता है, इसमें आपको बेसिक से थोड़े अच्छे रिजल्ट देखने को मिल जायेगा।

क्वाड-कोर प्रोसेसर क्या होता है? What is Quad Core Processor?

क्वाड-कोर प्रोसेसर में चार कोर होते है यानि की इसमें प्रोसेसर को चार भागों में बांटा गया है। यह ड्यूल कोर से बेहतर होता है यानि की क्वाड-कोर का परफॉर्मेन्स ड्यूल कोर से दोगुना होता है। क्वाड-कोर प्रोसेसर गेमिंग के लिए अच्छा होता है साथ ही इसके जरिये फ़ास्ट डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। आप गेम खेलने साथ साथ छोटे मोटे टास्क भी आसानी से कर सकते है।

हेक्सा कोर प्रोसेसर में 6 कोर होते है, यानि की इनमे प्रोसेसर के 6 भागों होते है। इसमें आप गेमिंग और मल्टीटास्किंग आसानी से कर सकते है और इनमे फ़ोन के हैंग होने जैसी समस्या भी कम होती है। यह ड्यूल कोर और क्वाड कोर से तेज होता है।

ऑक्टा कोर प्रोसेसर
Octa Core Processor

यह सबसे दमदार प्रोसेसर में से एक माना जाता है, इसमें आठ कोर होते है। आठ अलग अलग कोर होने की वजह से ये प्रोसेसर स्मार्टफोन की स्पीड और परफॉरमेंस को बेहद शानदार बना देता है।

डेका कोर प्रोसेसर
Deca Core Processor

डेका कोर प्रोसेसर में 10 कोर होते है, यह सबसे आधुनिक प्रोसेसर है। इसकी मदद से आप हर छोटे-बड़े काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है। इसकी मदद से Havy Gaming के साथ कई सारे Apps का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन यह महंगे फोन में ही आते है।

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की GHz (Gigahertz), Nanometer Technology और Core क्या होते है। (what is Gigahertz, NM And Core In Smartphone Processor in Hindi). आशा करते है आपको इस आर्टिकल के जरिये कुछ नया जानने को मिला होगा। हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here