Exit Poll और Opinion Poll क्या होते है ? – हमारे देश में जैसे ही चुनाव का समय आता है वैसे ही सर्वे की भरमार लग जाती है। और लोगों में इस बात को लेकर चर्चा होने लगती हज इस बार कोनसी पार्टी जीतेगी। कोई कहता है कि बीजेपी जीतेगी तो कोई कहता है कि कांग्रेस जीतेगी।
चुनाव के दौरान कई सर्वे होते है लेकिन आपको बता दे की इन सर्वे को मुख्यत दो भागों में बांटा गया है पहला है ओपिनियन पोल और दूसरा है एग्जिट पोल.
ओपिनियन पोल?
चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद जो सर्वे किये जाते है जिनमें वोटरों से ये पूछा जाता है कि आप कौन सी पार्टी को वोट देंगे या इस बार कोनसी पार्टी जीत सकती है।
मतलब की चुनाव के पहले किये जाने वाले सर्वे को ओपिनियल पोल कहा जाता हैं। इस सर्वे में मुख्य रूप से सैंपल साइज पर जोर होता है। जिसका जितना बड़ा सैंपल साइज होता है, उसके नतीजे उतने सही होने के करीब होते हैं।
एग्जिट पोल?
इलेक्शन वाले दिन जब वोटर वोट डाल कर निकलता है तो सर्वे करने वाले उससे यह पूछते हैं कि आपने कौन सी पार्टी को वोट दिया है, इस तरह केक्यू सर्वे को एग्जिट पोल कहा जाता हैं।
लेकिन कई बार यइस तरह के सर्वे बिलकुल गलत साबित हो जाते है और नतीजा निकला है वो इन सर्वो के बिलकुल अलग होता है।
तो दोस्तों अब आपको अंदाज़ा लग गया होगा की ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल क्या होते है, उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।