BMW की गाड़ियां इतनी महंगी क्यों होती है?

BMW की कार इतनी महंगी क्यों होती है ? आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की की बीएमडब्ल्यू BMW की कार दूसरी कारों की तुलना में इतनी ज्यादा महंगी क्यों होती है? Why Are BMW Cars So Expensive?

बीएमडब्ल्यू (BMW) की गाड़ियां बेहत शानदार होती है और एक आम इंसान के लिए ये बीएमडब्ल्यू की गाड़ी लेना बिल्कुल एक सपने जैसा होता है और इसी वजह से छोटे शहरों में ये गाड़ियां बहुत ही कम देखने को मिलती है क्योंकि ये गाड़ियां होती है इतनी महंगी है और ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि इन गाड़ियों में ऐसा क्या होता है जो इन्हें इतना महंगा बनाता है। आइये जानने की कोशिश करते है कि बीएमडब्ल्यू की गाड़ी महँगी क्यों होती है।

इन वजहों से होती है BMW की गाड़ियां मंहगी।

इन गाड़ियों के महंगा होने का सबसे बड़ा कारण है इनका सीमित उत्पादन। जी हाँ इन गाड़ियों का प्रोडक्शन बिलकुल लिमिटेड होता है जो इन BMW की गाड़ियों को मंहगा बनाता है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां उन लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है जिन्हें लक्ज़री (Luxury) गाड़ियां पसंद होती हैं, मतलब कम्पनी सिर्फ उन्हीं कस्टमर को ध्यान में रखते हुए गाड़ी तैयार करती है जो लक्ज़री गाड़ी लेना चाहते है।

Image credit pixabay.com

गुणवत्ता (Quality) :

BMW की गाड़ियां काफी अच्छे स्तर पर तैयार की जाती है और जो मटेरियल इन गाड़ियों को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है वो काफी अच्छी क्वालिटी का होता है।

आरामदायक (Comfortable) : BMW की गाड़ियां बाहर से जितनी शानदार होती है उतनी है ये अंदर कम्फ़र्टेबल भी होती है किसी दूसरी कम महँगी गाड़ी की तुलना में।

जबरजस्त इंजन : BMW की गाड़ियों का इंजन भी काफी जबरजस्त तरीके से काम करता है, कहने का मतलब है कि गाड़ी के अंदर इतनी शांति रहती है कि आप किसी भी छोटी से छोटी चीज़ की आवाज़ आसानी से सुन सकते है यहाँ तक की आप अपनी घडी से आने वाली टिक टिक की आवाज़ भी बड़ी ही आसानी से सुन सकते है

Image credit Pixabay.com

सुरक्षा (Safety) :

बता दे की गाड़ियां सुरक्षा के लिहाज से भी काफी बढ़िया होती है, इस गाड़ी के निर्माता इस बात का खास ध्यान रखते है कि गाड़ी सभी के लिए सुरक्षित हो मतलब गाड़ी के अंदर बैठे लोगो के लिए भी और रोड पर चल रहे यात्रियों के लिए भी। BMW की गाड़ियां इतने मजबूत तरीके से बनाई जाती है कि इनके अंदर बैठे लोगों को या तो बहुत कम चोट आती है या चोट आती ही नही है।

आइये नजर डालते है BMW गाड़ी की कीमत पर।

BMW X1
Rs. 35.20 लाख

BMW Z4
Rs. 64.90 लाख

BMW 3 Series GT
Rs. 47.70 लाख

BMW 7 Series
Rs. 1.20 करोड़

BMW X5
Rs. 72.90 लाख

BMW X4
Rs. 60.60 लाख

BMW X6
Rs. 92.20 लाख

BMW 3 Series
Rs. 39.80 लाख

BMW 6 Series
Rs. 63.90 लाख

BMW M2
Rs. 81.80 लाख

BMW M Series
Rs. 1.36 करोड़

BMW X3
Rs. 56.00 लाख

BMW 5 Series
Rs. 53.80 लाख

तो दोस्तों अब आपको एक अंदाजा लग गया होगा की BMW की गाड़ियां इतनी महंगी क्यों होती है, आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आयी होंगी जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले….धन्यवाद

Facebook के इस एप्लीकेशन से बिना कुछ किये पैसे कमाए ? 

डॉक्टर कैसे बने? (How To Become A Doctor)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here