Awesome Gyan

जानें सब हिंदी में

बैंक कर्मचारी चेक के पीछे हस्ताक्षर क्यों करवाते है
रोचक जानकारी

बैंक कर्मचारी चेक के पीछे हस्ताक्षर क्यों करवाते है

बैंक कर्मचारी चेक के पीछे हस्ताक्षर क्यों करवाते है –  जाने असली वजह -अगर आपने कभी बैंक में जाकर चेक से पैसे निकाले है तो एक बात पर आपने ध्यान जरूर दिया होगा की, बैंक कर्मचारी पैसे देने से पहले आपसे उस चेक के पीछे हस्ताक्षर करवाते है, जबकि इस चेक के पीछे साइन या हस्ताक्षर करने की कोई जगह नही होती है, बैंक में जहां कहीं भी हमारे सिग्नेचर की जरूरत होती है वहां सिग्नेचर मार्क प्रिंट होता है लेकिन चेक के पीछे का हिस्सा कोरा होता है, ये देखकर हो सकता है आपके मन में भी यह सवाल उठा हो की आखिर बैंक वाले चेक के पीछे हस्ताक्षर क्यों करवाते है, तो चलिए जानते है बैंक वाले ऐसा क्यों करते है..बैंक कर्मचारी चेक के पीछे हस्ताक्षर क्यों करवाते है

बैंक कर्मचारी चेक के पीछे सिग्नेचर करवाते है और वो ऐसा चेक के अमाउंट को प्राप्‍त कर लेने की पावती या रिसिप्ट के रूप में चेक के पीछे प्राप्‍तकर्ता यानि की जो उस चेक से पैसे लेता है उसके सिग्नेचर करवाते है. हालाँकि आप चाहे तो चेक के पीछे सिग्नचर करने मना कर सकते है लेकिन ऐसे में आपको पूरी जानकारी के साथ बैंक को भुगतान की पावती या रिसिप्ट देनी पड़ेगी, और जिस पर नियम के अनुसार रसीदी टिकट (Revenue Stamp) भी लगाना पड़ेगा.

इसके अलावा आपको बता दे की जो व्यक्ति चेक के द्वारा पैसे निकलता है उसे चैक के पीछे यह साफ़ साफ़ लिखना चाहिए की उसने कितना अमाउंट प्राप्त किया है, और साथ ही प्राप्त किये गए नोटों की जानकारी भी देना चाहिए और फिर इसके बाद अपने सिग्नेचर करने चाहिए. वैसे अधिकतर लोग इसके बारे में नही जानते है.

बैंक के जो कर्मचारी होते है समय बचाने के लिए पहले पावती लेते है और उसके बाद ही उस व्यक्ति चेक के अमाउंट का भुगतान करते है. तो Bank के कर्मचारी चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते है यह शंका आपके दिमाग से अब दूर हो गई होगी. तो आशा करते है आपको यह छोटी सी लेकिन काम की जानकारी जरूर पसंद आईं होगी. इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करे धन्यवाद…

ये भी पढ़े – 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *