फ्लैश सेल में स्टॉक कुछ ही सेकण्ड में खत्म कैसे हो जाता है?

एक सवाल लगभग सभी लोगों के मन में उठता है ऑनलाइन फ़्लैश सेल में जो स्मार्टफोन बिकते है वो कुछ ही सेकंड में कैसे बिक जाते है? हम जब कभी भी ऑनलाइन फ़्लैश सेल रेडमी (Redmi) के स्मार्टफोन लेने की कोशिश करते है तो सारा का सारा स्टॉक कुछ ही सेकंड में खत्म हो जाता है और कंपनी ये दावा करती है कि उसने हज़ारों लाखों फ़ोन एक सेल में बेच दिए है और तब कुछ लोगो के मन में सवाल उठता है कि क्या सच में कंपनी इतने फ़ोन बेच देती है या बेबकुफ़ बनाती है क्योंकि बहुत सारे लोगो को फ़्लैश सेल (Flash Sale) में स्मार्टफोन नही मिल पता है, आइये दोस्तों जानते है कि फ़्लैश सेल में स्मार्टफोन इतनी जल्दी क्यों बिक जाते है। Why Does A Phone Go Out Of Stock Within Seconds Of Going On Sale. ऑनलाइन फ़्लैश सेल में फ़ोन कुछ ही सेकंड में आउट ऑफ स्टॉक क्यों हो जाते है?

आज कल कई कंपनी अपने स्मार्टफोन को फ्लैश सेल (Flash Sale) में ही बेचना शुरू कर दिया है जैसे की रेडमी (Redmi), रियलमी (Realme). आपको बता दे की फ्लैश सेल में ज्यादातर उन्ही स्मार्टफोन को बेचा जाता है जिनकी कीमत कम होती है और वो ज्यादा फीचर दे रहे होते है मतलब वो स्मार्टफोन जिनमे फीचर काफी ज्यादा होते है और कीमत काफी कम।

Online Flash Sale

आपको बता दे की फ्लैश सेल में पूरा खेल डिमांड और सप्लाई (Demand And Supply) का होता है, जब भी कोई फ्लैश सेल (Flash Sale) लगती है तो कंपनी ये बात कभी नहीं बताती है कि उनके पास स्टॉक कितना है मतलब फ़्लैश सेल में कंपनी कितने मोबाइल बेचने वाली है ये कभी नही बताती।

अगर किसी फ़्लैश सेल में कंपनी 10 हज़ार फोन बेचने वाली है लेकिन उस फ़ोन को लेने वालों की संख्या 50 हज़ार है तो जाहिर सी बात है कि इतने स्मार्टफोन्स तो कुछ ही मिनिट में बिक जायेंगे, मतलब कंपनी के पास डिमांड ज्यादा है और वो सप्लाई कम कर पा रही होती है।

इसके अलावा आपको बता दे की कुछ ऐसी ट्रिक्स होती है जो आपको ये स्मार्टफोन ऑनलाइन फ़्लैश सेल में लेने में मदद करती है जैसे गूगल क्रोम ब्राउज़र में आपको कुछ ऐसे एक्सटेंशन मिल जाते है जो आपका ऑनलाइन फ़्लैश सेल में स्मार्टफोन लेने का काम आसान कर देते है, इस तरह के एक्सटेंशन फ़्लैश सेल की वेबसाइट पर जाकर Buy Now पर क्लिक करते रहते है और जैसे ही स्मार्टफोन कार्ट (Cart) में पहुच जाता है आप पेमेंट करके आसानी से वो स्मार्टफोन आर्डर कर सकते है।

बता दे की जिन लोगो को इस तरकीब के बारे में पता नही होता है उनके लिए इन ऑनलाइन फ्लैश सेल में स्मार्टफोन आर्डर कर पाना बेहद मुश्किल होता है क्योंकि आज कल ज्यादातर लोग इन एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते है। इन तरकीब का ज्यादातर इस्तेमाल बल्क आर्डर (Bulk Order) करने वाले दुकानदार करते है, ये लोग कई सारे अकाउंट बना लेते है और फिर एक साथ स्टॉक पर टूट पड़ते है और फिर जो स्मार्टफोन हमे ऑनलाइन 10 हज़ार का मिल रहा होता है वो ये दुकान वाले 12 से 14 हज़ार में बेचते है।

ये कुछ मुख्य कारण है ऑनलाइन फ़्लैश सेल में स्मार्टफोन आर्डर न हो पाने के, आशा करते है कि आपको ये जानकारी पसंद आएगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे..धन्यवाद

फरारी जैसी बड़ी बड़ी कंपनी टीवी पर विज्ञापन क्यों नही करती?

3 सबसे ताकतवर स्मार्टफोन प्रोसेसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here