हवाई जहाज में हॉर्न क्यों होता है – हवाई जहाज का सफर बहुत रोमांचक होता है, लेकिन हवाई जहाज से जुड़ी कई ऐसी बातें होती है जो हमे पता नही होती है। जैसे अगर हम आपसे कहे कि हवाई जहाज में हॉर्न होता है, ये बात सुनकर आप सोच में पड़ गए होंगे कि हवाई जहाज में हॉर्न क्यों दिया जाता है आखिर हवाई जहाज में हॉर्न का क्या काम क्योंकि हवाई जहाज तो आसमान में उड़ता है और आसमान में तो कोई ट्रैफिक नही होता है। चलिए आपको बताते है कि हवाई जहाज में हॉर्न क्यों दिया जाता है और इसका असल काम क्या होता है।

सबसे पहले आपको बता दे कि हवाई जहाज में हॉर्न दिया जाता है और यह सच है। लेकिन हवाई जहाज में जो हॉर्न होता है ट्रैफिक हटाने के लिए नही दिया जाता है बल्कि इसका असल करण कुछ होता है। हवाई जहाज की खुद ही आवाज़ इतनी तेज होती है कि उसकी आवाज़ के आगे कोई और हॉर्न तो सुनाई ही नही देगा, इसके अलावा इसकी स्पीड भी इतनी तेज होती है कि जब तक हॉर्न की आवाज़ पहुचेगी तब तक खुद हवाई जहाज़ भी वहां लगभग पहुँच ही जायेगा।
जब हवाई जहाज़ ग्राउंड पर होता है तो वहाँ पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए, हॉर्न की आवाज़ आती हैI जब हवाई जहाज ग्राउंड पर होता है तो वहां पर APU, GPU ओर लोडिंग गाड़ियां बगैरह बहुत रहती हैं जिससे बहुत शोर होता है। इसके अलावा हवाई जहाज की एयर कंडीशनिंग और ब्रेक ठंडा करने के फैन से इतनी आवाज़ होती है की वहां काम कर रहे लोगों को कानों में Ear Plug लगाकर काम करना पड़ता है, ओर ऐसे में लोगों को आपस मे बात करना भी मुश्किल हो जाता है। अब ऐसी स्थिति में अगर कॉकपिट का कप्तान या इंजीनियर ग्राउंड में काम कर रहे व्यक्ति का बुलाना चाहे या उससे बात करना चाहे तो उसके लिए एक “ग्राउंड कॉल” या “मैकेनिक हॉर्न” होता है।
इसे कॉकपिट में दबाने से एक तेज़ आवाज़ नोज लैंडिंग गियर के पास सुनाई देती है ओर ये आवाज़ सुनकर ग्राउंड में काम कर कर रहे व्यक्ति का ध्यान खींचा जाता है और तब वह हेडसेट के ज़रिये कॉकपिट से सम्पर्क स्थापित करते हैI साथ ही आपको बता दे कि आग लगने की स्थिति में भी हवाई जहाज के सेंसर आवाज़ करते है जिससे कप्तान या इंजीनियर का ध्यान खींचा जा सके। इसके अलावा जब हवाई जहाज उड़ रहा होता है और उस समय उनके कोई गड़बड़ी आ जाये तब भी आवाज़ होती है जिसे अटेंशन गेटर कहते हैं।
तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि हवाई जहाज में हॉर्न क्यों होता है और यह कब बजता है। आशा करते है आपको इस आर्टिकल स कुछ नया जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।
ये भी पढ़े –