बारिश में इंटरनेट (Internet) स्लो क्यों चलता है?

आज कल हम सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और अगर इंटरनेट की स्पीड तेज हो तो इंटरनेट का मज़ा दोगुना हो जाता है कहने का मतलब है कि सारे काम जल्दी जल्दी हो जाते है लेकिन अपने एक बात नोटिस जरूर की होगी की जब भी बारिश होती है तो इंटरनेट (Internet) की स्पीड स्लो (Slow) हो जाती है और कभी कभी तो इंटरनेट चलता ही नही है, क्या अपने कभी सोचा है इंटरनेट की स्पीड बारिश में स्लो (Slow) क्यों हो जाती है अगर नही तो चलिये हम आपको इसका जबाव देते है। Why Does The Rain Make The Internet Slower.

हम जब स्मार्टफोन में इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल करते है या जो उसमें जो सिग्नल्स आ रहे होते है वो रेडियो वेव्स (Redio Waves) से आते है। जब मौसम सामान्य होता है तो ये रेडियो वेव्स (Redio Waves) आसानी से हमारे फोन तक आ पाती है मतलब जब हवा में पानी (Moisture) कम होता है तो ये रेडियो वेव्स (Redio Waves) आसानी से हमारे स्मार्टफोन तक ट्रेवल कर पाती है लेकिन जब बारिश हो रही होती है और हवा में पानी (Moisture) ज्यादा होता है तो ये ठीक से ट्रेवल नही कर पाती है और फिर नेटवर्क भी ठीक से काम नही करता और इंटरनेट स्लो (Slow) हो जाता है।

Internet Slower
Image Credit Pixabay.com

इसके अलावा अगर आपके घर में डीटीएच (DTH) जैसे की TATA SKY, Reliance Big TV का कनेक्शन है तो आपने देखा होगा की बारिश के समय इनके सिग्नल नही आते है और ऐसे में आपका कोई मनपसंद शो आ रहा होता है तो आप नही देख पाते है, बता दे की ये इन्हें सिग्नल सेटेलाइट से मिलते है।

ऐसे में अगर कोई सेटेलाइट फ़ोन का इस्तेमाल करता है तो बारिश के समय ये फोन ठीक से काम नही करेंगे। तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की बारिश के समय इंटरनेट स्लो क्यों हो जाता है। उम्मीद है आपके लिए ये जानकारी काम को साबित होती होगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और ऐसी ही जानकारी के लिए Awesomegyan.in वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here