स्कूटर का माइलेज बाइक से कम क्यों होता है? – आज कल ज्यादातर लोगो के पास बाइक या स्कूटर होता है, किसी को बाइक चलाना पसंद होता है तो कोई स्कूटर चलाना पसंद करता है, लेकिन इन दोनों के माइलेज में काफी अंतर होता है और यह बात तो आप जानते ही होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि स्कूटर का माइलेज बाइक से कम क्यों होता है. तो चलिए आपको बताते है कि ऐसा स्कूटर या स्कूटी का माइलेज बाइक से कम क्यों होता है…
ये सवाल कभी न कभी आपके मन में जरूर आया होगा और हो सकता है आपने इसके बारे में जानने की कोशिश भी की हो लेकिन आपको इसका जवाब नही मिल पाया होगा. हम सभी जानते है कि किसी स्कूटर का माइलेज बाइक से कम होता है, ज्यादातर बाइक और स्कूटर के इंजन लगभग सामान ही होते है या बराबर सीसी या आयतन के होते है.
लेकिन इनकी बनावट में काफी अंतर होता है किसी बाइक की तुलना में आपको स्कूटर में ज्यादा स्पेस देखने को मिल जाता है जैसे की उसमे आगे सामान रखने के लिए जगह होती है और सीट के नीचे भी एक डिग्गी होती है वहां पर भी आप सामान रख सकते है.
इस कारण कम होता है स्कूटर का माइलेज –
लेकिन इन सबके अलावा इनमे एक और बड़ा अंतर होता है और वो है इनके पहिये (wheel), आपने देखा होगा की बाइक के पहिए बड़े होते है जबकि स्कूटर के पहिए बाइक से छोटे है और यही कारण है स्कूटर के माइलेज का कम होने का, कैसे आइये जानते है.
बाइक में जो पहिये होते है वो बड़े होते है और इस वजह से इंजन के बराबर आरपीएम पर बाइक एक स्कूटर से ज्यादा दूरी तय कर लेती है. मतलब बाइक के पहिए बड़े होने की वजह से इंजन के एक चक्कर में स्कूटर के पहिए से ज्यादा दूरी तय कर लेते है.
तो कहा जा सकता है कि बाइक का माइलेज उसके पहिये के बड़े होने या पहिये की परिधि के कारण स्कूटर या स्कूटी से ज्यादा होता है. तो ये चीज़ अब आपको अच्छे स क्लियर हो गयी होगी, तो आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी. इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करे….
ये भी पढ़े –