Awesome Gyan

जानें सब हिंदी में

जरा हटके

WWE रेसलर अपने शरीर पर रंग बिरंगा टेप क्यों लगाते है?

रेसलिंग देखने में तो सबको बहुत मजा आता है और हमारे देश भारत में भी रेसलिंग के लाखों दीवाने है । लेकिन अगर आप भी रेसलिंग देखते है तो अपने देखा होगा की रेसलिंग के दौरान कई रेसलर अपने शरीर के कई हिस्सों पर रंग बिरंगा टेप लागकर आते है, लेकिन क्या आप ये जानते है कि ये टेप क्या होता है और रेसलर इसे क्यों लगाते है, अगर नही जानते है तो चलिए हम आपको बताते है कि रेसलर ये टेप क्यों लगाते है।

Why do WWE Wrestlers Apply Colorful Tapes On Their Bodies?

WWE में कई ऐसे रेसलर है जो इस टेप का इस्तेमाल करते है। अगर हम बात करे WWE सुपरस्टार सिजेरो की तो सिजेरो एक ऐसे स्टार है जो अक्सर ये टेप लगाये हुए नजर आते है, बता दे की कुछ सालों पहले सिजेरो के कंधे पर चोट लग गयी थी उसके बाद से हो सिजेरो इस टेप का इस्तेमाल करते है, इसके अलावा भी कई रेसलर है जो इस टेप का इस्तेमाल करते है।

आपको बता दे की रेसलिंग के दौरान रेसलर्स को कई गंभीर चोट लग जाती है और इस दौरान रेसलर्स को काफी दर्द भी रहना पड़ता है। सबसे पहले आपको बता दे की इस टेप को किनीसियो टेप कहते है और इस टेप का इस्तेमाल शरीर के मसल्स और जोड़ों को स्थिर रखने के लिए किया जाता है और ये शरीर के जोड़ों व हड्डियों से दर्द निकलने में मदद करती है।

बता दे की ये टेप सामान्य मेडिकल टेप के जैसा ही होता है लेकिन ये टेप थोड़ा ज्यादा लचीला होता है, और इसके ज्यादा लचीला होने के कारण रेसलर को मैच के दौरान परेशानी भी नही होती है। अगर कोई रेसलर चोटिल हो जाता है और तब भी उसे मैच लड़ना होता है तो वो इस टेप का इस्तेमाल करते है। इस टेप से दर्द तो कम होता ही है साथ ही फिर से चोट लगने की संभावना कम हो जाती है।

बता दे की इस टेप का इस्तेमाल रेसलिंग के अलावा टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट में भी किया जाता है। तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की रेसलर ये टेप क्यों लगाते है और इससे क्या होता है। आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले…..धन्यवाद

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *