आज हम बात करेंगे की अगर आप डीजल इंजन में पेट्रोल में का इस्तेमाल करते है या गलती से डीजल इंजन में पेट्रोल भरवा लेते है तो क्या होगा ? और क्या ऐसा होने पर वाहन को कोई नुकसान होगा, आइये जानते है
डीजल इंजन में अगर पेट्रोल का इस्तेमाल करते है तो क्या होगा।
सबसे पहले हमें डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन के बारे में जानना होगा। आपको बता दे की पेट्रोल और डीजल इंजन की बनावट अलग-अलग होती है, मतलब डीजल इंजन को डीजल के लिए और पेट्रोल इंजन को पेट्रोल को देखते हुए डिजाइन किया जाता है। बता दे की पेट्रोल इंजन में ईंधन (Fuel) के दहन के लिए स्पार्क प्लग का इस्तेमाल किया जाता है, और वहीँ डीजल इंजन में स्पार्क प्लग का इस्तेमाल नही किया जाता है।
पेट्रोल (Petrol) की फ़्लैश पॉइंट कम होती है
मतलब इसका दोहन आसानी से और जल्दी हो जाता है या यूँ कहा जाये की पेट्रोल जल्दी जल जाता है, और वही डीज़ल का फ़्लैश पॉइंट ज्यादा होता है मतलब डीजल पेट्रोल के मुकाबले धीरे जलता है।

अगर अपने कभी देखा हो तो पेट्रोल में डीजल की अपेक्षा जल्दी आग लग जाती है, यानी डीजल को जलाने के लिए ज्यादा मेहनत करना पड़ती है और इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही पेट्रोल और डीजल इंजन को डिजाइन किया जाता है। (अवार्ड, रिवॉर्ड और प्राइज में क्या अंतर होता है? )
डीजल (Diesel)इंजन में पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाये
अगर डीजल इंजन में पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाता है तो पेट्रोल का दहन जल्दी-जल्दी होगा, इस वजह से इंजन में क्नॉकिंग की समस्या होने लगेगी मतलब इंजन आवाज करने लगेगा, और ईंधन भी ठीक तरह से नही जलेगा, जिस वजह से धुंआ भी ज्यादा होगा। इसके अलावा डीज़ल की तुलना में पेट्रोल में चिपचिपापन (Lubrication) कम होता है, और इस वजह से फ्यूल पंप और इंजन के दूसरे पार्ट्स में अवरोध पैदा होगा, साथ ही पंप में लीकेज होने आग भी लग सकती है, और अगर आप इसका इस्तेमाल बंद नही करते है तो इंजन पूरी तरह से भी ख़राब हो सकता है।
तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की डीजल इंजन में पेट्रोल का इस्तेमाल करने से होगा। उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले….धन्यवाद्