आप सभी ये तो जानते होंगे को अंग्रेजी में 26 अक्षर होते है लेकिन इन 26 अक्षर में सिर्फ i और j के ऊपर ही एक छोटा सा डॉट या बिंदी होती है लेकिन क्या आप जानते है कि इन छोटी बिंदी या डॉट को क्या कहते है और इसका इस्तेमाल क्या कहा जाता हैं अगर नही जानते है तो चलिए हम आपको बताते है इस डॉट को क्या कहते है और इसका क्या मतलब होता है।

इस छोटे से डॉट को Tittle कहते है
ये Tiny+Little से मिलकर बना है बता दे की ये Tittle लेटिन शब्द Titulus से बना है और इसका मतलब होता है Inscription या Title
आपको बता दे की इसका उद्भव 11 सदी में लैटिन पांडुलिपियों में हुआ था और इसे अंग्रेजी के एक जैसे पांच अक्षर h, I, j, k, l में i और j को अलग दिखने के लिए हुआ था, क्योंकि ये पांच अक्षर एक सीधी लाइन (l) से बने है, साथ ही आपको बता दे की शुरुआत में ये दोनों अक्षर एक ही थे और बाद में i से ही j बना। 14 वीं शताब्दी में जब में रोमन टाइप फेस का प्रयोग होने लगा तो ये डॉट छोटा हो गया लेकिन शुरुआत में ये डॉट बहुत बड़ा हुआ करता था।(ट्रैफिक लाइट में पीली लाइट का क्या मतलब होता है?)
तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की i और j के ऊपर बने इस छोटे से डॉट या बिंदु को क्या कहा जाता है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है उम्मीद करते है दोस्तों आपको ये जानकारी पसंद आएगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे…धन्यवाद
ये भी पढ़े –
1 COMMENTS