तम्बाकू (tobacco) से कैंसर होता है तो इसे बैन क्यों नहीं कर देते?

आप से कई लोगो के मन के एक सवाल आता होगा की अगर तम्बाकू से कैंसर होता है तो सरकार के तम्बाकू के उत्पादन पर मतलब की तम्बाकू पर प्रतिबंध क्यों नही लगाती है आखिर ऐसी क्या वजह है कि तम्बाकू पर बैन (Ban) नही लगाती, आइये दोस्तों जानने की कोशिश करते है। (Why isn’t tobacco banned in India?)

तम्बाकू (tobacco) से कैंसर होता है ये तो सभी लोग काफी अच्छे से जानते है और मुंह में होने वाले 95 फीसदी कैंसर तम्बाकू की वजह से ही होते है तम्बाकू की वजह से भारत में हर 6 सेकंड में एक इंसान की जान चली जाती है और दुनियाभर में हर साल लाखों – करोड़ों लोगों की जान चली जाती है ये सब जानते हुए भी सरकार इस पर प्रतिबंध नही लगाती, हालाँकि भारत में तम्बाकू को लेकर कुछ कानून जरूर है जैसे भारत में एंटी स्मोकिंग कानून लागू है और इस कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग नही कर सकता और अगर वो ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उस 200 रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा, इसके अलावा 18 साल से कम उम्र का व्याक्ति तम्बाकू से बने उत्पाद नही खरीद सकता है और कोई भी शिक्षण संस्थानो के 100 वर्ग मीटर के क्षेत्र में तम्बाकू उत्पादों को नाही बेच सकता और नही इनका सेवन कर सकता है लेकिन ये कानून काफी नही है क्योंकि इन कानूनों के बाबजूद भारत में तम्बाकू का सेवन करने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। (भारत में तंबाकू पर प्रतिबंध क्यों नहीं है?)

तम्बाकू पर प्रतिबंध लगाना इतना आसान नही जितना हम सभी समझते है, अगर सरकार इन पर प्रतिबंध लगाती है तो ऐसा करने से कई समस्या पैदा हो सकती है। (क्यों सरकार तम्बाकू (tobacco) पर Ban नहो लगाती है)

बता दे की तम्बाकू उत्पादन में दूसरे नंबर पर आता है पहले नंबर पर चीन है मतलब भारत में तंबाकू का उत्पादन काफी बड़ी मात्रा में होता है और अगर तम्बाकू के उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है तो लगभग 60 लाख किसानों के साथ साथ करीब 4 से 5 करोड़ लोग बेरोजगार हो जायेंगे, हम सभी ये बात काफी अच्छे से जानते है कि भारत में पहले से ही रोजगार की कितनी समस्या है और ऐसा अगर तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो इसका रिजल्ट क्या होगा ये बात आप अच्छे से समझ सकते है।

तम्बाकू (tobacco) से कैंसर होता है तो इसे बैन क्यों नहीं कर देते?
तम्बाकू से कैंसर होता है तो इसे बैन क्यों नहीं कर देते?

इसके अलावा अगर तंबाकू (tobacco) के उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो लोग चोरी छुपे इसे बेचना शुरू कर देंगे मतलब ब्लैक मार्किट के द्वारा तम्बाकू को बेचना शुरू कर दिया जायेगा, ऐसा होने से इन उत्पादों को दोगुनी कीमत पर बेच जायेगा और इसका पूरा का पूरा पैसा ब्लैक मार्किट वालों की जेब में जायेगा और सरकार को किसी भी तरह का कोई टैक्स नही जायेगा जिससे सरकार को काफी घाटा होगा।

बता दे की सरकार तम्बाकू से बने प्रोडक्ट पर अच्छा खासा टैक्स वसूल करती है अगर इस पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है सरकार को अरबों रुपये का नुकसान होगा, ऐसा होने से जीडीपी (GDP) गिर जायेगी और देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा जायेगी।

ये वो कुछ मुख्य कारण है जिनकी वजह से सरकार तम्बाकू पर प्रतिबंध नही लगाती है तो दोस्तों आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे…धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here