Awesome Gyan

जानें सब हिंदी में

बारिश के बाद मिटटी में से खुशबु क्यों आती है
रोचक जानकारी

बारिश के बाद मिटटी में से खुशबू क्यों आती है?

आपने से शायद इस बात पर गौर किया होगा की जब बरसात होती है तो जमीन में से मतलब मिटटी में से एक प्यारी से खुशबू आने लगती है, जो लगभग सभी को बहुत अच्छी लगती है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि ये खुशबू आखिर आती कहा से है? अगर नही जानते तो चलिये हम आपको बताते है कि आखिर ये खुशबु आती कहा से है।

Why smell comes from soil after rain?

ये बात हम सभी अच्छे से जानते है कि बरसात की बूंदों में किसी भी तरह की कोई खुशबू नही होती है। लेकिन जब बरसात की बूंदें धुल और मिटटी से मिलती है तो एक अलग ही खुशबू आने लगती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस खुशबू को ‘पेट्रिकोर’ कहा जाता है और  पेट्रिकोर शब्द पेट्रा से बना है जो एक ग्रीक भाषा का शब्द है। (SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी हिंदी में।)और इसका मतलब स्टोन होता है।

बता दे की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक सहायक प्रोफेसर (Assistant professor)  ने इस बारे में बताया कि, पेड़ और पौधों के द्वारा कुछ  तैलीय पदार्थ उत्सर्जित किये जाते है और जो बैक्टीरिया होते है उनके द्वारा भी एक  खास तरह के रसायन (Chemical) उत्सर्जित किया जाता है और जब ये बरसात की बूंदों के संपर्क में आते है तो (सरोगेसी क्या होती है? What Is Surrogacy ) उससे प्रतिक्रिया करते है, बारिश की बूंदें जैसे ही घरती यानि की जमीन पर छूती है  वह हवा के छोटे-छोटे बुलबुलों Bubbles में बदल जाती है, ये बुलबुले फूटने के पहले ऊपर की ओर बढ़ते हैं और इन बुलबुलों में से हवा में बहुत छोटे-छोटे कण बाहर निकालते हैं, जिसे ‘एरोसॉल’ कहते हैं और यही एरोसॉल एक प्यारी सी खुशबू फैला देते हैं और हमे एक अलग ही खुशबू का एहसास होता है ।

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की मिटटी में खुशबू कहा से आती है आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, ये जानकारी पसंद आये तो इस आर्टिकल को आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे…..धन्यवाद

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *