गाड़ियों की लाइट दिन में भी क्यों जलती रहती है?

सडक़ पर चलते हुए अक्सर आपने किसी बाईक की ओर लाईट बंद करने का इशारा जरूर किया होगा, लेकिन अब आज कल आप देखते होंगे की जो नई गाड़ियां आ रही है उनकी हैडलाइट दिन में भी जलती रहती है। और कंपनियों ने सरकार क आदेश के बाद गाड़ियों में लाईट को ऑन-ऑफ करने का स्वीच ही लगाना बंद कर दिया है।
आप ये जरूर सोचते होंगे की अब गाड़ियों की हेडलाइट दिन में भी क्यों जलती रहती है और ऐसा करने के पीछे क्या वजह है।
तो आपको बता दे की ऐसा सरकार ने देश में बढ़ाती हुई दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किया है। पुरानी BS-3 गाडियों में तकनीक को लेकर कुछ कमियां थी और इसी वजह से सभी तरह की BS-3 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। और वही नई तकनीक से बनाई गयी BS-4 कई नए नए फीचर्स जोड़े गए है और उन्ही में से एक है लाइट का बंद न होना, BS-4 गाड़ियों की लाइट हर समय जलती रहती है मतलब जब गाड़ी चालू रहगी लाइट जलती रहेगी। हमारे देश में सडक़ दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी और ऐसे में ही कई नए कानून लागू किए गए है।
कई बार धूंध, कोहरे या कम रोशनी में गाड़ी की लाईट बंद होने की वजह से कई हादसे हो जाते थे और ऐसे में उन हादसों को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। आपको बता दे की कई यूरोपीय और पश्चिमी देशों में ये कानून पहले से ही लागू है। तो अबसे अगर आपको कोई सड़क पर से चलते किसी गाड़ी की लाइट बंद दिखे तो उसे लाइट जलने का इशारा करे।
तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की भारत में अब गाड़ियों की लाइट हर समय क्यों जलती रहती है उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी। जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और ऐसी ही दिलचस्प जानकारी पाने के लिए Awesomegyan.in पर Visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here