आज हम बात करेंगे कस्टमर, कन्ज्यूमर और सब्सक्राइबर के बारे में, की इनमे क्या अंतर होता है। ज्यादातर लोगो में कस्टमर और कंज्यूमर को लेकर कंफ्यूजन होते है।
कई लोग होते है जो कस्टमर और कन्ज्यूमर का मतलब पता नही होता है। आपको बता दे की ये दोनों अलग अलग शब्द है लेकिन ये दोनों एक जैसे ही शब्द लगते है और इसी वजह भी से कई लोग इसे एक ही समझ बैठते है, इसके अलावा एक शब्द और होता है सब्सक्राइबर। आज हम तीनों के बारे में जानेंगे। What is The Difference Between Customer, Consumer And Subscriber in Hindi
What is Customer ?
ग्राहक क्या है ?
कस्टमर जिसे हिंदी में ग्राहक भी कहा जाता है इसका मतलब बिलकुल आसान है, मतलब जो व्यक्ति कोई सामान या सर्विस खरीदता है उसे कस्टमर यानि की ग्राहक कहा जाता है। बता दे की कस्टमर सामान को या फिर सर्विस को खरीदने वाला होता है जिसे वो (PSC क्या है? PSC की पूरी जानकारी।)खुद इस्तेमाल कर सकता है या उसे फिर से बेच सकता है, जैसे छोटे दुकानदार बड़े दुकानदार से सामान खरीदकर सामान खरीद कर बेचते है तो छोटा दुकानदार बड़े दुकानदार का कास्टमर यानि ग्राहक हुआ। कस्टमर कोई व्यक्ति भी हो सकता है और कंपनी या संसथान भी।
What is Consumer ?
उपभोक्ता क्या है ?
कंज्यूमर (उपभोक्ता) उसे कहा जाता है जो किसी सामान का या सर्विस का इस्तेमाल करता है मतलब जैसे आप किसी दुकान से कोई सामान लाते है लेकिन आप उसका इस्तेमाल नही करते है आपके घर का मेंबर उसका इस्तेमाल करता है तो आप कस्टमर और जो इसका इस्तेमाल करता है वो कंज्यूमर (उपभोक्ता) है और अगर आप कोई सामान या सर्विस खुद ख़रीदते है (जानवरों की आँखे रात में क्यों चमकती है ?)और उसका इस्तेमाल भी खुद ही करते है तो आप ही कस्टमर है और आप ही कन्ज्यूमर है।
What Is Subscriber ?
सब्सक्राइबर क्या होता है ?
सब्सक्राइबर एक तरह के ग्राहक या सदस्य (Member) होता है जो पैसे से (Paid) या फ्री सदस्यता (Membership) लेता है। सब्सक्राइबर मुख्यतः किसी प्रोडक्ट, सर्विस या कंपनी की सदस्यता लेते है। जैसे हम किसी यूट्यूब चैनल की बात करे तो वहां पर आप किसी चेंनल को सब्सक्राइब करते है तो जिसका चेंनल आप सब्सक्राइब करते है वो जब कोई नया वीडियो अपलोड होता है तो उसका आपको नोटिफिकेशन मिलता है और उसके वीडियो आपके सब्सक्राइब टैब में दीखते है और अगर बात करे किसी वेबसाइट को सब्सक्राइब करने की तो वहां आप (SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी हिंदी में।)ईमेल के जरिये सब्सक्राइब कर सकते है जिससे आपको उस वेबसाइट के नए आर्टिकल के नोटिफिकेशन मिल जाते है और ये ज्यादातर फ्री होता है। ऐसे ही आप किसी मैगज़ीन को सब्सक्राइब कर सकते है मतलब उसकी सदस्यता दे सकते है जब उस मैगज़ीन का नया अंक निकलेगा तो वो आपको मिल जायेगा और ये ज्यादातर paid होता है।
Difference Between Customer, Consumer And Subscriber In Hindi कस्टमर, कंज्यूमर और सब्सक्राइबर में अंतर।
वह व्यक्ति जो सामान या सर्विस को खरीदता है कस्टमर होता है, लेकिन जो व्यक्ति सामान या सर्विस का इस्तेमाल करता है वो कंज्यूमर होता है, और सब्सक्राइबर एक तरह का सदस्य होता है।
कस्टमर सामान को खरिदने के बाद अपने फायदे के लिए उसे बेच सकता है जबकि कंज्यूमर सामान को इस्तेमाल करने के लिए खरीदता है।
कस्टमर सामान को व्यापार के लिए भी खरीद सकता है, लेकिन कंज्यूमर सामान को इस्तेमाल करने के लिए खरीदता है। और सब्सक्राइबर थोड़ी अलग चीज़ हो जाती है सब्सक्राइबर की सर्विस की सदस्यता लेता है जो फ्री या पेड हो सकती है।
तो आप आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की कस्टमर (ग्राहक), कंज्यूमर (उपभोक्ता) और सब्सक्राइबर में क्या अंतर होता है। आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से कुछ मदद मिलेगी अगर ये आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।