AC और DC करंट में क्या अंतर होता है? AC & DC Full Form इन हिंदी।

Ac और DC Current में क्या अंतर होता है? – आज के समय में हमारा जीवन पूरी तरह से बिजली (Electricity) पर निर्भर हो चूका है और हमें हमारे घर में हर समय बिजली की जरुरत होती है। हमे छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम में बिजली (Electricity)  बहुत ज्यादा जरूरत होने लगी है. आज हमारे सार काम बिजली (Electricity) पर निर्भर हो गए है और हम कुछ पल भी बिजली के बिना नहीं रह सकते है।

पर क्या आप ये जानते है आपके घर में आने वाला करंट कोनसा है, अगर आप नही जानते है तो आपको बता दे की करंट दो तरह के होते है पहला AC और दूसरा DC. बता दे की AC का मतलब Alternating Current और DC का मतलब Direct Current होता है। (रेडिएशन क्या होता है ? What Is Mobile Radiation)बता दे की अगर आपके घर में इन्वर्टर है तो आपके घर में AC और DC दोनी करंट है। बैसे तो सबके घरों में ज्यादातर उपकरण AC करंट से ही चलते हैं, जैस पंखे, मोटर, वाशिंग मशीन, फ्रिज इत्यादि।

Ac or dc Current me antar
image Credit pixabay.com

लेकिन जो इनवर्टर होता है वो DC करंट को AC में बदलने का काम करता है और इनवर्टर के साथ लगी बैटरी इनवर्टर को DC सप्लाई देती है और फिर इनवर्टर उसे AC सप्लाई में बदलकर हमारे घर के उपकरण को चलाता है और इस तरह से हमारे घर में AC और DC दोनों करंट होते है तो हमे इन दोनों ही करंट के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

एसी करंट क्या होता है।
डीसी करंट क्या होता है।

AC करंट क्या होता है?
What Is AC (Alternating Current)

जैसा की हमने आपको यूजर बताया कि AC का पूरा नाम अल्टरनेटिंग करंट (Alternating Current ) है और ये करंट एक निश्चित समय के बाद में अपनी दिशा (Direction) और मान (Value) बदलता है इसलिए इसे अल्टरनेटिंग करंट कह जाता है। आपको बता दे की अल्टरनेटिंग करंट से बहुत ज्यादा वोल्टेज पैदा किया जा सकता है इससे लगभग 33000 Volt तक पैदा किया जा सकता है।(ऐसे किया जाता है एटीएम और ऑनलाइन फ्रॉड ) ईस करंट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे ट्रांसफार्मर की मदद से कम या ज्यादा किया जा सकता है और साथ ही इस करंट को ज्यादा दूरी तक भी आसानी से भेजा जा सकता है क्योंकि इसे ट्रांसफार्मर की मदद से कम या ज्यादा किया जा सकता है ओर इसी वजह से  पहले इसकी वोल्टेज को बढ़ाया जाता है फिर जहां पर भी भेजना है वहां पर भेज कर इसकी वोल्टेज को आवश्यकता के अनुसार कम कर दिया जाता है।

DC करंट क्या होता है?
What Is DC (Direct Current)

DC जिसे डायरेक्ट करंट कहा जाता है वह होता है जो करंट दिशा (Direction) और मान (Value) नहीं बदलता है।
बता दे की आज कल हर जगह (AC) अल्टरनेटिंग करंट का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे भी काम है जहां पर डीसी करंट की जरूरत पड़ती है।

जैसे की किसी भी तरह की  बैटरी चार्ज करने के लिए सिर्फ डीसी करंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस वजह से डीसी करंट (DC) को बैटरियों में स्टोर किया जा सकता है लेकिन एसी करंट को स्टोर नहीं किया जा सकता है।

करंट को मापने के यंत्र जैसे कि मल्टीमीटर टेस्टर  में DC सप्लाई का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इलेक्ट्रोप्लेटिंग के काम में भी डीसी करंट का इस्तेमाल किया जाता है।

टीवी , रेडियो, कंप्यूटर, और मोबाइल के सभी काम डीसी करंट से होते है।

तो दोस्तों अब आपको को अच्छे से समझ आ गया होगा की AC और DC करंट क्या होता है और इनमे क्या फर्क होता है। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, अगर आपको ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े – 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here