Awesome Gyan

जानें सब हिंदी में

छोटी गाड़ियों में पेट्रोल और बड़ी गाड़ियों में डीजल का उपयोग क्यों किया जाता है?
जरा हटके

छोटी गाड़ियों में पेट्रोल और बड़ी गाड़ियों में डीजल का उपयोग क्यों किया जाता है?

आप सभी ये बात तो जानते होंगे की बड़े बड़े वाहनो में जैसे की बस, ट्रक, क्रेन आदि इन सब में डीजल का इस्तेमाल किया जाता है जबकि जो छोटे वाहन होते है जैसे की बाइक, स्कूटर इनमे पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि बड़े-बड़े वाहनो में पेट्रोल और छोटे वाहनो में डीजल का इस्तेमाल क्यों नही किया जाता है।

छोटी गाड़ियों में पेट्रोल और बड़ी गाड़ियों में डीजल का उपयोग क्यों किया जाता है?

डीजल और पेट्रोल इन दोनों को ही कच्चे तेल से प्राप्त किया जाता है। इसके अलावा इस कच्चे तेल का इस्तेमाल और भी कई अलग-अलग ईंधन बनाने में किया जा सकता है। बता दे की कच्चे तेल को हल्के और भारी घटकों में बांटा जाता है। अब इसका जो हल्का या लाइटर हिस्सा होता है इससे पेट्रोल बनता है और जो भारी हिस्सा होता है उससे डीजल बनाया जाता है।

छोटी गाड़ियों में पेट्रोल और बड़ी गाड़ियों में डीजल का उपयोग क्यों किया जाता है?

पेट्रोल की तुलना में डीजल को जलाना या प्रज्वलित करना ज्यादा कठिन काम होता है। इसके अलावा सिलेंडर में आत्यधिक गर्म हवा के लिए बहुत High Compression पर निर्भर करता है। (5-10 गुना ज्यादा एक पेट्रोल इंजन की तुलना में) (छोटी गाड़ियों में पेट्रोल और बड़ी गाड़ियों में डीजल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?)

अब इस High Compression को संभालने या झेलने के लिए किसी भी डीजल इंजन को बड़ा और भारी धातु का बना होना चाहिए जिससे वो इस High Compression को झेल सके। यही कारण है कि डीजल इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना भारी होते है। इसी वजह से स्कूटर मोटर साइकिल जैसे छोटे वाहनों के लिए डीजल सही नही होता है, और यही कारण है कि पेट्रोल का इस्तेमाल छोटी इंजन वाले वाहन में और डीजल का इस्तेमाल बड़े इंजन वाले वाहन में किया जाता है।

तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की डीजल का इस्तेमाल बड़ी इंजन वाली गाड़ियों में और पेट्रोल का इस्तेमाल छोटे इंजन वाली गाड़ियों क्यों किया जाता है। आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *