Computer Full Form In Hindi और कंप्यूटर की पूरी जानकारी।

असल में कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ है “गणना”, करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिए किया गया था। पुराने समय में Computer का इस्तेमाल सिर्फ चीजों की गणना करने के लिए किया जाता था, लेकिन बदलते समय के साथ ये भी अपडेट होता गया। आजकल इसका इस्तेमाल डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-Mail, Listening And Viewing Audio And Video, Play Games, Database Preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जाने लगा है। यानी सरल भाषा में कहें तो, आज का कंप्यूटर हर असंभव को संभव कर देने में सक्षम है।

English में full form

पर संचालित मशीन विशेष रूप से तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान में उपयोग की जाती है। आइये जानते हैं COMPUTER का अंग्रेजी में फुल फॉर्म क्या है……

C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used
T – Technical
E – Educational
R – Research

इसे हिन्दी में इस तरह समझें=

C – आम तौर पर
O – संचालित
M – मशीन
P – विशेष रूप से
U – प्रयुक्त
T – तकनीकी
E – शैक्षणिक
R – अनुसंधान

खास बातें-

कंप्‍यूटर के हिंदी में कई नाम हैं, कंप्‍यूटर गणना करता है इसलिये इसे संगणक ( SANGANAK ) कहते हैं, यह कंप्‍यूटर का सबसे कॉमन हिंदी नाम है कंप्‍यूटर को अभिकलित्र इसलिये कहते हैं क्‍योंकि यह एक अभिकलक यंत्र ( Programmable Machine ) है, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ( Computer Programming ) एक माध्‍यम है जिससे आप कंप्‍यूटर को निर्देश देने के लिये एक प्रोग्राम तैयार करते हैं और ये प्रोग्राम कंप्‍यूटर को दिये जाने वाले निर्देशों का सेट होता है।

Computer Full Form In Hindi और कंप्यूटर की पूरी जानकारी।
Computer Full Form In Hindi और कंप्यूटर की पूरी जानकारी।

कंप्यूटर का पुराना नाम क्या है?

कंप्यूटर के हिंदी में कई नाम हैं, कंप्यूटर गणना करता है इसलिये इसे संगणक (SANGANAK) कहते हैं.

यह कंप्यूटर का सबसे common हिंदी नाम है .

कंप्यू्टर को अभिकलित्र इसलिये कहते हैं क्योंदकि यह एक अभिकलक यंत्र (Programmable Machine) है. वहीँ इसे बहुत से जगहों में संगणक, गणना यंत्र के नाम से भी जाना जाता है |

दोस्तो उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो हमको बहुत खुशी होगी। और Awesomegyan.in से जूड़े रहे।

कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?

कंप्यूटर के आविष्कारक चार्ल्स बैबेज हैं.

सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?

सबसे पहला कंप्यूटर का ENIAC था.

आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?

आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम 1946 हुई.

कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?

कंप्यूटर का हिन्दी नाम संगणक है.

कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?

कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसम्बर को मनाया जाता है.

CPU का पूर्ण रूप क्या है ?

Central Processing Unit

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here