आज हम बात करेंगे एवरेज और माइलेज के बारे में की इनके बीच क्या अंतर होता है अक्सर कई लोगो को इस बात को लेकर कन्फ्यूजन होता है कि एवरेज और माइलेज में क्या फर्क होता है तो चलिए आज हम आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर कर देते है । तो सबसे पहले बात करते है माइलेज के बारे में।
माइलेज Mileage!!
कुछ खास शर्तों या Conditions में गाड़ी के द्वारा Per Unit Fuel में Cover की गई distance को माइलेज कहा जाता है।
या हम यूँ कह सकते है कि कुछ खास शर्तों या कंडीशन में गाड़ी के द्वारा 1 लीटर फ्यूल में तय की गई दूरी को माइलेज कहते है।
बता दे की कंपनी हमेशा माइलेज का दावा करती है और माइलेज में कुछ शर्तें होती है जैसे की सड़क की सतह चिकनी और सीधी होनी चाहिए और गाड़ी एक ही स्पीड में चलनी चाहिए मतलब की गाड़ी की स्पीड स्थिर होनी चाहिए।
ज्यादातर माइलेज को mpg यानि (मील प्रति गैलन) या किलो मीटर प्रति लीटर में मापा जाता है।
आपको बता दे की माइलेज आमतौर पर दो तरीकों से मापा जाता है पहला शहर में और दूसरा हाईवे पर। शहर की तुलना में हाईवे पर माइलेज हमेशा ज्यादा होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सभी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी केवल माइलेज का ही दावा करती हैं।
एवरेज Average!!
बिना किसी खास शर्त या कंडीशन में गाड़ी के द्वारा Per Unit Fuel में तय की गई दूरी को एवरेज कहते है । इसमें किसी भी तरह की शर्त या कंडीशन नही होती है (सड़क चिकनी या सीधी होना)
जब हम कोई गाड़ी खरीदते है और उसे अपने शहर की सड़क की स्थिति के अनुसार चलाते है तब प्रति यूनिट ईंधन से तय की गई दूरी को उस गाड़ी का एवरेज कहा जाता है।
एवरेज मापने के लिए, फ्यूल टैंक को फुल कर ले और अपने वाहन के ओडोमीटर (दूरी माप मीटर) को जीरो पर रीसेट कर लें। जब टैंक खाली हो जाये तब ओडोमीटर की रीडिंग लेलें और इसे अपने गाड़ी के फ्यूल टैंक की क्षमता से विभाजित कर दे और तब जो रिजल्ट आयेगा वो आपके वाहन का एवरेज होगा।
तो अब आपको अंदाज़ा लग गया होगा की एवरेज और माइलेज में क्या फर्क होता है उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी। ऐसी ही मजेदार जानकारी पाने के लिए Awesomegyan.in पर विजिट करते रहे।