Difference Between Average And Mileage एवरेज और माइलेज में क्या अंतर होता है

आज हम बात करेंगे एवरेज और माइलेज के बारे में की इनके बीच क्या अंतर होता है अक्सर कई लोगो को इस बात को लेकर कन्फ्यूजन होता है कि एवरेज और माइलेज में क्या फर्क होता है तो चलिए आज हम आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर कर देते है । तो सबसे पहले बात करते है माइलेज के बारे में।

माइलेज Mileage!!

कुछ खास शर्तों या Conditions में गाड़ी के द्वारा Per Unit Fuel में Cover की गई distance को माइलेज कहा जाता है।
या हम यूँ कह सकते है कि कुछ खास शर्तों या कंडीशन में गाड़ी के द्वारा 1 लीटर फ्यूल में तय की गई दूरी को माइलेज कहते है।
बता दे की कंपनी हमेशा माइलेज का दावा करती है और माइलेज में कुछ शर्तें होती है जैसे की सड़क की सतह चिकनी और सीधी होनी चाहिए और गाड़ी एक ही स्पीड में चलनी चाहिए मतलब की गाड़ी की स्पीड स्थिर होनी चाहिए।
ज्यादातर माइलेज को mpg यानि (मील प्रति गैलन) या किलो मीटर प्रति लीटर में मापा जाता है।

Image Credit Pixabay.com

आपको बता दे की माइलेज आमतौर पर दो तरीकों से मापा जाता है पहला शहर में और दूसरा हाईवे पर। शहर की तुलना में हाईवे पर माइलेज हमेशा ज्यादा होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सभी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी केवल माइलेज का ही दावा करती हैं।

एवरेज Average!!

बिना किसी खास शर्त या कंडीशन में गाड़ी के द्वारा Per Unit Fuel में तय की गई दूरी को एवरेज कहते है । इसमें किसी भी तरह की शर्त या कंडीशन नही होती है (सड़क चिकनी या सीधी होना)

जब हम कोई गाड़ी खरीदते है और उसे अपने शहर की सड़क की स्थिति के अनुसार चलाते है तब प्रति यूनिट ईंधन से तय की गई दूरी को उस गाड़ी का एवरेज कहा जाता है।

एवरेज मापने के लिए, फ्यूल टैंक को फुल कर ले और अपने वाहन के ओडोमीटर (दूरी माप मीटर) को जीरो पर रीसेट कर लें। जब टैंक खाली हो जाये तब ओडोमीटर की रीडिंग लेलें और इसे अपने गाड़ी के फ्यूल टैंक की क्षमता से विभाजित कर दे और तब जो रिजल्ट आयेगा वो आपके वाहन का एवरेज होगा।

तो अब आपको अंदाज़ा लग गया होगा की एवरेज और माइलेज में क्या फर्क होता है उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी। ऐसी ही मजेदार जानकारी पाने के लिए Awesomegyan.in पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here