Debit Card और Credit Card क्या है जानिए दोनों में अंतर क्या है- आजकल लगभग हर एक इंसान का बैंक में खाता (Account) जरूर होता है और आपका भी एक खाता तो बैंक में जरूर होगा, वैसे कई लोगों के तो बैंक में 3 -4 खाते होते है.
अब जिन लोगो के बैंक में खाते यानि की अकाउंट होते है बैंक उन्हें एक कार्ड भी ऑफर करता है जिसे एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड भी कहते है. अगर आप चाहे तो इसे लें भी सकते है और नही भी, ये आपकी मर्जी है.
इसी तरह बैंक क्रेडिट कार्ड भी ऑफर करती है लेकिन क्रेडिट कार्ड इतनी आसानी से नही मिलता है जितना की डेबिट कार्ड मिल जाता है.
आप भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते होंगे लेकिन अधिकतर लोग इन दोनों को एक ही समझ लेते है क्योंकि यह दिखने में भी एक जैसे ही होते है इनका रंग रूप और आकार एक जैसा ही होता है.
लेकिन काम देखा जाये तो डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में जमीन और आसमान का अंतर होता है चलिये आपको आसान शब्दों में समझाने की कोशिश करते है और बताते है कि डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में मूल-भूत अंतर क्या होते है और इनमें क्या क्या समानताएं होती है जिसके चलते ज्यादातर लोग इन्हें एक जैसा समझ लेते है। What is The Difference Between Credit Card and Debit Card in hindi.
डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या समानताएं होती है? What Are The Similarities Between Debit and Credit Cards?
1. डेबिट और क्रेडिट कार्ड में कुछ समानताएं होती है, जैसे ये दोनों ही प्लास्टिक के कार्ड होते है और साथ ही इन दोनों का आकार और रंग रूप एक जैसा ही होता है.
2. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इन दोनों का उपयोग करने का तरीका भी एक सामान है और यह दोनों सभी भुगतान वाले स्थानों पर स्वीकार भी किए जाते हैं.
3. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की सेवाएं हमे किसी न किसी बैंकिंग माध्यम से ही प्राप्त होती है, इसके अलावा इन कार्ड्स को बनाने वाली कंपनीज दोनों तरह के कार्ड्स को बनाती है, और यही कारण है कि इन कार्ड्स पर बने सिंबल एक सामान ही होते है.
4. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पैसे के लेन-देन के लिए ही किया जाता है और यह दोनों वित्तिय लेन-देन को आसान बनाते हैं.
5. हमने यह जाना की डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या क्या समानताएं होती है, चालिये अब जान लेते है कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होते है और इन दोनों में क्या क्या अंतर होते है.
डेबिट कार्ड क्या होता है?
What is Debit Card?
बता दे की डेबिट कार्ड (Debit Card) के द्वारा हम अपने बचत खाते या चालू खाते से पैसे निकालते है और जितने पैसे आप डेबिट कार्ड से निकालते है वो आपके खाते से डेबिट या कट जाते है.
इसी तरह जब हम डेबिट कार्ड से किसी को भुगतान करते है तो उसके खाते से क्वेरी (Query) जनरेट हो जाती है जो हमारे बैंक के पास पहुचती है और फिर वह बैंक जितना अमाउंट आपने डेबिट कार्ड से भुगतान किया होता है, आपके खाते से काट लेती है और मर्चेंट के अकाउंट में क्रेडिट कर देती है.
लेकिन किसी स्थिति में अगर आपके खाते में उतने पैसे नही हुए जितने का आपने अपने डेबिट कार्ड से भुगतान किया है, तो ऐसी स्थिति में बैंक इस क्वेरी को डिक्लाइन कर देता है और मर्चेंट को ऐसा मैसेज भेज देता है कि आपके खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण यह ट्रांसक्शन पूरा नही हो सकता है.
क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
What is Credit Card?
क्रेडिट कार्ड क्या होता है यह जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की क्रेडिट कार्ड बनाये क्यों गए, तो आपको बता दे की क्रेडिट कार्ड का निर्माण यह सोचकर किया गया कि अगर किसी व्यक्ति को छोटी-मोटी राशि बैंक से उधार लेनी हो तो बैंक उस व्यक्ति को बिना ज्यादा कागजी कार्यवाही यह राशि दे सके, और उस व्यक्ति को बैंक के बार-बार चक्कर भी न लगाने पड़े। यही सोचकर क्रेडिट कार्ड को बनाया गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हम डेबिट कार्ड के द्वारा अपने खाते से पैसे निकलते है कहने का मतलब यह है कि हमारे खाते में जितने पैसे जमा होते हैं उसमें से कुछ या फिर पूरे पैसे डेबिट कार्ड की मदद से निकालते हैं परंतु क्रेडिट कार्ड से ऐसा नहीं होता है,क्योंकि क्रेडिट कार्ड से हमें कुछ समय के लिए पैसे उधार मिल जाते है.
जैसे आप किसी को अपने क्रेडिट कार्ड से पांच हज़ार रूपए का भुगतान करते है तो बैंक आपको ये रकम 1 महीने या 45 दिन (बैंक द्वारा दिए गए समय के अनुसार) के लिए उधार देता है, और बैंक द्वारा बताये गए समय पर यह रकम आपको बैंक को वापस करनी होती है, और अगर आप ऐसा नही करते है तो आपसे पेनल्टी के रूप में भारी ब्याज वसूला जाता है.
बता दे की क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है जो कि बैंक तय करता है। आप अपने क्रेडिट कार्ड से उस लिमिट से ज्यादा भुगतान नही कर सकते है.
डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है?
What is The Difference Between Credit Card and Debit Card?
1. डेबिट कार्ड से जरिये हम अपने अकाउंट से पैसे निकालते है, जबकि क्रेडिट कार्ड में बैंक में पैसे उधार देता है.
2. डेबिट कार्ड से आप जो पैसे निकालते है वो आप अपने अकाउंट से निकालते है और वो आपके होते है इसलिए इन पर ब्याज नही लगता है, जबकि क्रेडिट कार्ड से निकाले गए पैसों पर आपको ब्याज देना होता है.
3. ज्यादातर Debit Card देश में ही स्वीकार्य किये जाते है। जबकि क्रेडिट कार्ड लगभग पूरी दुनिया में इस्तेमाल किये जाते है.
4. डेबिट कार्ड (Debit Card) आसानी से बन जाता है, अगर आपका बैंक में खाता है तो यह आपको आसानी से मिल जाता है, इसलिए डेबिट कार्ड हर किसी के पास मिल जाता हैं। वही अगर बात की जाये क्रेडिट कार्ड की तो यह इतनी आसानी से नही बनता है। क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पहले आपको बैंक में अप्लाई Apply करना पड़ता हैं, बैंक आपका बैंक स्टेटमेंट, आय के अलावा कुछ दूसरी जानकारी के आधार पर क्रेडिट कार्ड दे सकता है.
5. डेबिट कार्ड से धनराशि खर्च करने की कोई फिक्स लिमिट नहीं होती है आपके खाते में जितनी धनराशि हैं वह आप खर्च कर सकते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट होती हैं जो बैंक तय करता है आप क्रेडिट कार्ड से उससे ज्यादा पैसे खर्च नही कर सकते है.
6. Credit Card की तुलना में बैंक डेबिट कार्ड पर कम सर्विस चार्ज लेता है.
7. क्रेडिट कार्ड के जरिये आप आसानी से EMI पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से कोई भी सामान ले सकते है। जबकि बहुत की कम डेबिट कार्ड पर यह सुविधा उपलब्ध होती हैं.
क्रेडिट कार्ड के फायदे।
Benefits of Credit Card.
अगर बात की जाए क्रेडिट कार्ड के फायदे की तो क्रेडिट कार्ड का एक सबसे अच्छा फायदा यह है कि अगर आपके खाते में या आपके पास पैसे नही है तब भी आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर सकते है।
क्रेडिट कार्ड के जरिये आप ईएमआई (EMI) यानी की किस्तों पर कोई चीज़ या सामान खरीद सकते हैं।
इसके अलावा इमरजेंसी में एटीएम से कैश निकाल सकते है। लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड से कैश नही निकलना चाहिए, क्योंकि इस पर ब्याज या शुल्क काफी ज्यादा लगता है।
डेबिट कार्ड के फायदे।
Benefits of debit Card.
डेबिट कार्ड का सवसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ढेर सारा कैश (Cash) साथ लेकर चलने की जरूरत नही होती है। डेबिट कार्ड की मदद से आप एटीएम से आसानी पैसे निकाल सकते है और इसका कोई चार्ज नही लगता है और ना ही इस पर कोई ब्याज बगैरह लिया जाता है।
हालाँकि बैंक इसकी सालाना फीस लेते हैं, जो बहुत कम होती है।
Debit Card aur Credit Card का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखे ध्यान।
अगर आप Debit Card aur Credit Card का इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ सावधानी जरूर बरतनी चाहिए क्योंकि आजकल कार्ड क्लोनिंग, एटीएम फ़्रॉड और ऑनलाइन फ्रॉड जैसी घटनाएं बहुत ज्यादा होने लगी है।
इसी कारण कई लोग इनका इस्तेमाल करने में हिचकिचाते है और कुछ लोग तो इन्हें बनवाते ही नही हैं।
लेकिन अगर आप कुछ सावधानी बरतेंगे तो आपके साथ किसी भी तरह के फ़्रॉड होने की संभावना बहुत कम हो जायेगी।
● अगर आपके पास कोई फ़ोन कॉल आये और वह व्यक्ति बैंक कर्मचारी बन कर आपसे कार्ड की डिटेल मांगे तो उसे कार्ड की जानकारी कभी न दे क्योंकि कोई भी बैंक अपने ग्राहक से फ़ोन पर किसी भी तरह की जानकारी नही मांगता है।
● अपने Debit Card aur Credit Card की डिटेल्स जैसे की पिन, सीवीवी (CVV) किसी के साथ भी शेयर न करे।
● अपने Debit Card aur Credit Card का पासवर्ड समय समय पर बदलते रहे, क्योंकि इससे फ़्रॉड होने की संभावना कम हो जाती है।
● एटीएम में कार्ड का इस्तेमाल करते समय किसी से मदद न मांगे और मदद मांगते है तो उसके हाथ में अपना Debit या Credit Card न दे और कोशिश करे उसे आपके कार्ड पर लिखे नंबर न दिखे।
● अपने कार्ड को किसी भी ऑनलाइन साइट पर स्टोर न करे।
● कार्ड का इस्तेमाल ऐसी वेबसाइट्स पर न करे जो एचटीटीपी (htttp) से शुरू हो। एचटीटीपीएस (https) वेबसाइट पर आप कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
● अगर एटीएम में हरी लाइट की जगह लाल लाइट जल रही हो तो उसका इस्तेमाल न करे।
● सुनसान जगह पर बने एटीएम जिन पर कोई चोकीदार न हो ऐसे एटीएम का इस्तेनाल करने से बचे। क्योंकि ऐसे एटीएम में हैकर्स या ठग कार्ड का क्लोन बनाने के लिए ऐसे ही एटीएम मशीन को निशाना बनाते है।
अगर आप ऊपर बताई गयी बातों का ध्यान रखते है तो आप बिना किसी समस्या के debit और credit कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। तो आशा करते है आपको Debit Card aur Credit Card से जुडी यह जानकारी पसंद आयी होगी और आपको इस आर्टिकल के जरिये कुछ नया जानने को मिला होगा।
क्रेडिट कार्ड का निर्माण यह सोचकर किया गया कि अगर किसी व्यक्ति को छोटी-मोटी राशि बैंक से उधार लेनी हो तो बैंक उस व्यक्ति को बिना ज्यादा कागजी कार्यवाही यह राशि दे सके.
क्रेडिट कार्ड के जरिये आप ईएमआई (EMI) यानी की किस्तों पर कोई चीज़ या सामान खरीद सकते हैं. इसके अलावा इमरजेंसी में एटीएम से कैश निकाल सकते है. लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड से कैश नही निकलना चाहिए, क्योंकि इस पर ब्याज या शुल्क काफी ज्यादा लगता है.
डेबिट कार्ड (Debit Card) के द्वारा हम अपने बचत खाते या चालू खाते से पैसे निकालते है और जितने पैसे आप डेबिट कार्ड से निकालते है वो आपके खाते से डेबिट या कट जाते है.
डेबिट कार्ड (Debit Card) आसानी से बन जाता है, अगर आपका बैंक में खाता है तो यह आपको आसानी से मिल जाता है, इसलिए डेबिट कार्ड हर किसी के पास मिल जाता हैं. वही अगर बात की जाये क्रेडिट कार्ड की तो यह इतनी आसानी से नही बनता है. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पहले आपको बैंक में अप्लाई Apply करना पड़ता हैं, बैंक आपका बैंक स्टेटमेंट, आय के अलावा कुछ दूसरी जानकारी के आधार पर क्रेडिट कार्ड दे सकता है.Credit Card से क्या मतलब है?
Credit Card के क्या लाभ हैं?
Debit Card का अर्थ क्या होता है?
Debit Card और Credit Card में क्या अंतर होता है?
ये भी पढ़े –