बिजली के तार में कई सारे पतले पतले तार क्यों होते है?

तार जिसके जरिये बिजली एक जगह से दूसरी जगह पहुचती है और इन्ही के जरिये बिजली हमारे घरों तक आती है। लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में तार की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपने बिजली के तार को ध्यान से देखा होगा तो आपने इन तार को लेकर एक बात नोटिस जरूर की होगी की बिजली के एक मोटे तार में कई सारे पतले पतले तार होते है, लेकिन एक तार के अंदर इतने सारे पतले पतले तार क्यों होते है सिर्फ एक मोटा तार क्यों नही। चलिए आपको बताते है कि ऐसा क्यों होता है।

बिजली के तार में कई सारे पतले पतले तार क्यों होते है?
बिजली के तार में कई सारे पतले पतले तार क्यों होते है?

जैसा कि हम जानते है कि बिजली हमारे घरों में तारों के द्वारा पहुचती है और हमारे घर में जो बिजली आती है वो एसी करेंट के रूप में आती है। बता दे कि एसी करेंट स्किन इफेक्ट करता है। अब आप सोच रहे होंगे कि स्किन इफेक्ट क्या होता है तो आपकी जानकरी के लिए बता दे कि स्किन इफेक्ट मतलब एसी करंट किसी तार की स्किन या बाहरी सतह में सबसे ज़्यादा प्रभावी होता है। अब जैसे जैसे किसी तार के अंदर की ओर जाया जाए या उसके केंद्र की ओर बढ़ा जाए तो वैसे वैसे इसका प्रभाव कम होता चला जाता है।

अब अगर ज़्यादा मोटा तार लगा भी दिया तो उसके अन्तर तो कोई करंट बहेगा ही नहीं, सिर्फ इसकी बाहरी सतह पर ही करंट बहेगा। इसी कारण, स्किन इफ़ेक्ट को रोकने के लिए बिजली का तार एक मोटा तार न होकर पतले-पतले तारों का गुच्छा होता है। अब इसमें जितने ज़्यादा तार होंगे हर तार की बहरी सतह पर करंट फ्लो होगी, अगर हर तार की सिर्फ बहरी सतह पर भी करंट बहता है तो करंट एक सामान रूप से पूरे तार यानी कि सभी पतले तारों में फ्लो हो पायेगा।

इसके अलावा अगर हम एक मोटे तार का इस्तेमाल करे तो इसका कुल प्रतिरोध (Resistance) सामान्य तार (एक तार में कई सारे पतले-पतले तार) से कम होगा, ओर एक मोटे तार में लचीलापन ओर मजबूती भी कम होगी। लेकिन एक तार में जब कई सारे पतले पतले तार होते है तो उनमें लचीलापन ओर मजबूती ज्यादा होती है ओर इससे स्किन इफ़ेक्ट भी कम होता है।

तो अब आपको काफी अच्छे से समझ आ गया होगा कि बिजली के एक तार में कई सारे पतले पतले तार क्यों होते है और इनसे क्या होता है। आशा करते है आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इसे आप अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते है धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here