DSP कैसे बने? DSP की योग्यता,तैयारी,सैलरी हिंदी में जानें

DSP कैसे बने? DSP की योग्यता,तैयारी,सैलरी हिंदी में जानें – आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे डीएसपी कैसे बने? डीएसपी की योग्यता,डीएसपी की तैयारी की तैयारी कैसे करे,डीएसपी की सैलरी कितनी होती है और डीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है? तो चलिए हम आपको बताते है.

DSP कैसे बने?
डी.एस.पी कैसे बने?

DSP का फुल फॉर्म क्या होता है?

DSP Full Form – ”Deputy Superintendent of Police” होती है. डी.एस.पी को हिंदी में पुलिस उपाध्यक्ष कहते है.

DSP कैसे बने?

DSP Kaise Bane? – पुलिस विभाग में अनेकों पद होते है, जिनमें से डीएसपी का भी एक पद होता है. यह पद एक अधिकारी का होता है. डीएसपी का फुल फॉर्म “Deputy Superintendent of Police” होता है, जिसका हिंदी अर्थ उप पुलिस अधीक्षक होता है. इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है.

डीएसपी (DSP) बनने के लिए योग्यता

DSP Banane Ke Liye Eligibility – डीएसपी बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी स्नातक की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है, क्योंकि इसके बाद ही अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है. इसके साथ ही जो अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहें है वो अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकते है, लेकिन अंतिम वर्ष वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उत्तीर्ण का अंक पत्र देना होगा।

आयु सीमा-

डीएसपी बनने के लिए आयु सीमा ( Age limit for becoming DSP ) जनरल- के लिए 21 साल से 30 साल तक ओबीसी के लिए 21 साल 33 साल तक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 21 वर्ष 35 साल तक।

डीएसपी की तैयारी कैसे करे?

1. डीएसपी की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको पिछले सत्र के प्रश्न अच्छे से पढने चाहिए इससे आपको डीएसपी की तैयारी के लिए अधिक से अधिक जानकारी आपको प्राप्त होगी।

2. अपने Gk General Knowledge को Strong बनाये क्युकि ज्यादातर सवाल Gk से जुडे होते हैं। इसके लिए प्रतिदिन अखबार पढे।

3. शारिरिक फिटनेस बनाये रखे प्रतिदिन योगा , दौड आदि करते रहे इससे आप शारिरिक रुप से फिट रहेंगे।

डीएसपी की सैलरी-

एक DSP को वेतन बैंड 9300-34800 में ग्रेड पे 5400 के साथ वेतन मिलता है।

जानिए रॉ, आईबी और सीबीआई में क्या अंतर है? 

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here