Awesome Gyan

जानें सब हिंदी में

कोरोना वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
क्या कैसे

कोरोना वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

कोरोना वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? Step by Step Guide – दोस्तों आप सभी कोरोना के खतरे से अंजान नहीं है और इसी कोरोना वायरस से देश की जनता की जान की रक्षा करने के लिये भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों को वैक्सीनीकरण हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है।

कोरोना वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
कोरोना वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
18 साल से अधिक उम्र के लोग वैक्सीनेशन के इस तीसरे फेज में 1 मई से टीका लगवा सकते हैं। चूंकि पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये ये वैक्सीन लगवाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन या पंजीयन करवाना अनिवार्य नहीं था लेकिन अब 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से कम उम्र के भारतीय नागरिक अपना कोरोना वायरस वैक्सीन प्राप्त करने के लिए सरकार के को-विन पोर्टल  cowin.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

को-विन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

1. सबसे पहले CoWIN पर जाकर Register/Sign In पर क्लिक करे।
कोरोना वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करें
कोरोना वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करें
2. इस पेज पर आपको Register/Sign In for Vaccination दिखाई देगा अपना मोबाइल नं. डालकर Get OTP पर क्लिक करें। यहाँ आपको अपने मोबाइल पर एक ओटीपी या One Time Passowrd प्राप्त हो जायेगा। ध्यान रहे यह ओटीपी केवल 3 मिनट के लिए वैलिड रहता है। इस ओटीपी को साइट पर डालकर वैरीफाई एण्ड प्रोसीड पर क्लिक कर दीजिये।
COVID Vaccine Registration in hindi
COVID Vaccine Registration in hindi
3. इस पेज पर आपको Register Member लिखा हुआ दिखाई देता है इस पर क्लिक करें । ध्यान रहे आपके एक मोबाइल नं. द्वारा चार लोगों का वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। साथ ही कुछ अन्य निर्देश भी इस पेज पर लिखे होते हैं उनको आप अच्छी तरह से पढ़ लीजिये।
Corona Vaccine के लिए Online Registration

4. इस पेज पर आपको Register For Vaccination पर क्लिक करना है। यहाँ आपको अपनी फोटो, आई डी प्रूफ, नाम, लिंग, जन्म वर्ष सभी जानकारी भरनी होगी। ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको Register पर क्लिक करना होगा।

Covid-19 vaccine registration: जानें cowin.gov.in पर कैसे करें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
Covid-19

नोट – आपने जिस आई. डी. द्वारा यहाँ रजिस्ट्रेशन किया वही आई डी प्रूफ लेकर आपको अपने साथ वैक्सीनेशन के समय लेकर जाना होगा।

5. इस पेज पर आपको Individual Registered Successfully मतलब आप सफलतापूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। यहाँ आपके द्वारा दर्ज की गयी सभी जानकारी दिखाई देगी। साथ ही Add Member  का एक ऑप्शन  भी दिखाई देगा। जिसके जरिये आप और तीन लोगों को जोड़ सकते है। इन मैम्बर्स को जोड़ने के लिए सारी प्रोसेस पहले जैसी ही होती है।  इस प्रक्रिया को पूरा करते ही स्क्रीन पर आपको अगला मैम्बर भी जुड़ा हुआ दिखाई देने लगेगा।

6. इसके बाद आपके मोबाइल पर Appointment Successful का मैसेज भेजा जाता है। यानि आपका इस एप्प के जरिये रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है। साथ ही इस पेज पर आपको दाहिने ओर Schedule का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ क्लिक करते ही आपको Book Appointment for Vaccination प्रदर्शित होगा। यहाँ आप अपने एरिया का पिन कोड डालकर या फिर Search by District पर क्लिक करने पर आपको हरे रंग का कुछ बटन दिखाई देने लगते है यहाँ आप अपनी सुविधानुसार वैक्सीनेशन का स्थान, दिनांक व समय का चुनाव कर सकते हैं यह एक आसान प्रोसेस है

Q.1 भारत में कितने प्रतिदिन कितनी कोविड वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है ?

Ans. भारत में प्रतिदिन लगभग 20 लाख कोविड वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है ?

Q.2 क्या कोविड वैक्सीन के कोई साइड इफैक्ट हैं ?

Ans. शारीरिक थकान होना, सिरदर्द होना, बुखार आना ये इस वैक्सीन लगने के बाद इन लक्षणों को मुख्य रूप से देखा गया है और यह लक्षण वैक्सीनेशन करवाने के 24 घंटे के भीतर दिखाई देने लगते हैं।

Q.3 कोविड वैक्सीन सबसे पहले किसे लेना चाहिए ?

Ans. स्वास्थ्य कार्यकताओं एवं अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए प्राथमिकता प्रदान करना चाहिए ?

Covaxin और Covishield में से कौनसी वैक्सीन लगवाये? Difference Between Covaxin And Covishield

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *