What Is The Meaning Of RAC In Railway (रेलवे में RAC का क्या मतलब होता है?) – हम सभी ट्रैन में सफर करते रहते है लेकिन ट्रैन के सफर का असली मज़ा तब ही आता है जब आपका सीट कन्फर्म हो। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि हम रिजर्वेशन तो करा लेते है लेकिन सीट कन्फर्म नही हो पाती है और PNR STATUS में RAC दिखाई देता है।
तब आप ये सोचते होंगे की आखिर ये RAC का क्या होता क्या है, तो आपको बता दे की RAC का फुल फोर्म है Reservation Against Cancellation. मतलब की किसी का टिकट कैंसिल होगा तब आपको पूरी सीट दी जाएगी। लेकिन तब तक आपको सिर्फ बैठने के लिए सीट दी जाएगी। कई बार कई लोग अपनी ट्रैन मिस कर देते है या किसी और वजह से अपना टिकट कैंसिल कर देते है। RAC होने पर आपको बैठने के लिए सीट मिल जाता है। लेकिन अगर आपका Status में Waiting List बता रहा है । तब आप रिजर्वेशन डिब्बा में नही बैठ सकते है आपको जनरल डिब्बा में सफर करना पड़ेगा।
RAC में आपको साइड वाली सीट दी जाती है जहाँ आपको एक और यात्री के साथ बैठकर सफर कर सकते है। मतलब की एक बर्थ में 2 यात्री आमने सामने बैठकर सफर कर सकते है RAC होने पर आप सो कर सफर नही कर सकते है।
इन दो लोगों में से यदि कोई एक भी अपना रिजर्वेशन कैंसिल करवा ले तो पूरी सीट दुसरे यात्री को देती जाती है, और वह दोनों सीटों को मिलाकर पूरी स्लीपर सीट बना सकता है। RAC का मतलब साफ़ है आपको सिर्फ बैठने के लिए ही सीट मिलेगी, लेकिन किसी यात्री के टिकट कैंसिल करवाने पर आपको पूरी सीट दे दी जायेगी।
बता दे की ट्रेन के जाने से पहले भी आपकी टिकट की RAC में है तो ऐसे में आपको ट्रैन में चढ़ने से पहले स्टेशन पर पूछ-ताछ कर लेंनी चाहिए या फिर आप TT या डिब्बो पर लगे चार्ट से अपना सीट पता कर सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद है अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की रेलवे में RAC का क्या मतलब होता है उम्मीद है आपके लिए ये जानकारी काम की साबित होगी। जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
ये भी पढ़े –
Bahut hi achi jaankari di h ji
Lekin jb ticket cancel krte h
To charj bhut kat lete h ji ..