आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे सबसे अच्छे मोबाइल वीडियो एडिटर के बारे में, की मोबाइल से वीडियो एडिट (Edit) करने के लिए सबसे वीडियो एडिटर (Video Editor) कोन से है।
कई लोग होते है जो कंप्यूटर से वीडियो एडिट Edit करते है क्योंकि कंप्यूटर से काफी अच्छे से और आसानी से वीडियो एडिट (Edit) हो जाते है। लेकिन कई लोग ऐसे होते है जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही होता है या फिर वो कंप्यूटर या लेपटॉप का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए नही करना चाहते है और मोबाइल से ही प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करना चाहते है लेकिन उन्हें पता नही होता है कि कोनसा वीडियो एडिटर अच्छा है या उन्हें किसका इस्तेमाल करना चाहिए, तो आज आपकी ये समस्या हम दूर करने वाले है आज हम आपको कुछ सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग एप Video Editing App के बारे में बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।
सबसे पहले आपको बता दे की वीडियो एडिटर्स (Video Editors) को हम 2 केटेगरी में बांट सकते है पहला बेसिक वीडियो एडिटर (Basic Video Editor) और दूसरा एडवांस्ड वीडियो एडिटर Advanced Video Editor.
बेसिक वीडियो एडिटर Basic Video Editor : बेसिक वीडियो एडिटर वो एडिटर होते है जिनमे आप सिर्फ बेसिक काम कर सकते है जैसे फिल्टर्स लगा सकते है, ट्रिम (Trim) कर सकते है, म्यूजिक लगा सकते है मतलब इस तरह के बेसिक काम कर सकते है।
एडवांस्ड वीडियो एडिटर Advanced Video Editor : ये वो एडिटर होते है जिनसे आप Advanced एडिटिंग कर सकते है जैसे कई सारी वीडियो और फोटो Layer Add करना, Transition Add कर सकते है, ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल का सकते है और साथ इसी तरह के कई और काम भी कर सकते है।
FilmoraGo : ये एक फ्री वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है इनमे आप वीडियो एडिरिंग से सम्बंधित सारे काम कर सकते है जैसे Trim, Crop, Colour Adjust, Pip File, Music और Theme भी लगा सकते है जिससे आपके वीडियो को एक अलग ही लुक मिल जाता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप वीडियो एडिटिंग से सम्बंधित सारे बेसिक काम आसानी से कर सकते है।
Vlogit : अगर आप एक Vlogger तो ये एप्लीकेशन आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इस एप्लीकेशन को खासकर Vloggers के लिए है तैयार किया गया है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप वीडियो Trim, Split, Filters, Text, Sticker, Reverse, Speed, Crop, कर सकते है और लेयर भी लगा सकते है और इस एप्लीकेशन में आपको फ्री म्यूजिक (Free Music) भी मिलता है।
Action Director : इस एप्लीकेशन को 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और ये बेसिक से थोड़ा एडवांस (Advance) एप्लीकेशन है इसकी मदद से आप कलर एडजस्ट कर सकते है, वीडियो ट्रिम कर सकते है, वीडियो की स्पीड कम या ज्यादा कर सकते है, वीडियो रिपीट और रिवर्स कर सकते है, म्यूजिक लगा सकते है साथ ही और भी कई काम कर सकते है। ये एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है।
Power Director : ये एक बहुत ही बढ़िया वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन Video Editing Application है, इसमें आपको लगभग वो सभी फीचर्स (Feature) मिल जाते है जिसकी हमे जरूरत पड़ती है, जैसे आप Multiple Layer लगा सकते है, वीडियो की स्पीड कम या ज्यादा कर सकते है और Transition, Video Trim, Chroma key, Fx Effect इसके अलावा भी कई फीचर्स है। और अपने वीडियो को 4K में एक्सपोर्ट भी कर सकते है। आपको बता दे की इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कई बड़े बड़े यूट्यूबर करते है क्योंकि इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है आप बड़ी ही आसानी से इसमें वीडियो एडिट कर सकते है।
KineMaster : अगर आपको एक एडवांस (Advance) वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन चाहिए तो ये आपके लिए एकदम सही है, और ज्यादातर यूट्यूबर अपने वीडियो एडिट करने के लिए इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है। अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अच्छे से करना सीख जाते है तो आप आपने वीडियो को काफी बेहतरीन तरीके से एडिट कर पाएंगे। बता दे की इस एप्लीकेशन में भी आपको वो तमाम फीचर्स मिल जायेंगे जो आपको वीडियो करने के लिए चाहिए रहते है।
यहाँ हमने आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनसे आप बेसिक और एडवांस दोनों तरह की एडिटिंग कर सकते है और अगर बात करे हम कोनसा वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करते है तो आपको बता दे की हम Power Director और kineMaster एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है क्योंकि ये एप्लीकेशन हमारी जरूरतों को पूरा करते है। अब आप देख लीजिए की अपकी जरूरत कोनसे एप्लीकेशन पूरा करते है।
तो आशा करते है दोस्तों आपको ये जानकारी पसंद आएगी, अगर ये इनफार्मेशन काम की लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे….धन्यवाद