यूट्यूब वीडियो के लिए टैग कैसे खोजे?

आज हम बात करेंगे की आप कैसे अपने यूट्यूब वीडियो के लिए अच्छे अच्छे टैग (Tag) कैसे खोज सकते है और अपने वीडियो को सर्च और रैंक में ला सकते है।

अगर आप यूट्यूब (Youtube) पर अपना भविष्य बनाना चाहते है या आपने यूट्यूब पर अभी अभी काम करना शुरू किया है तो आप जानते होंगे की यूट्यूब पर वीडियो अपलोड (Upload) करते समय हमे डिस्क्रिप्शन (Description) और टैग (Tag) डालना होते है, जो हमारे वीडियो को सर्च में और रैंक में लाने में मदद करता है और जब आपका वीडियो सर्च में या रैंक में आयेगा तो आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज (Views) आएंगे और जब व्यूज (Views) आएंगे तो आपका चेंनल ग्रो (Grow) होगा।

वीडियो में टैग (Tag) डालना  ज्यादा जरुरी तब होता है जब आप यूट्यूब (Youtube) पर नए होते है क्योंकि उस समय टैग वीडियो को सर्च में या रैंक में लाने मददगार साबित हो सकते है और उसी समय आपको इनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

आप जिस टॉपिक (Topic) वीडियो बनाते है मतलब आप जो वीडियो का टाइटल (Title) डालते है  उसमें जो मुख्य कीवर्ड (Main Keyword) होता है उसे टैग (Tag) में जरूर डाले और उस टाइटल (Title) से संबंधित अच्छे कीवर्ड आपके दिमाग में आते है वो भी टैग में जरूर डाले।

इसके अलावा आप अपने वीडियो के लिए अच्छे अच्छे टैग्स (Tags) खोज भी सकते है या अगर आप किसी  और का वीडियो के टैग देखना चाहते है तो वो भी आप आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा प्ले स्टोर से जिसका नाम है Tag You ये एप्लीकेशन आपका ये काम काफी आसान कर देता है इससे आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए टैग खोज सकते और किसी और वीडियो के टैग भी देख सकते है वो भी एक क्लिक में। इसके अलावा भी कुछ और एप्लीकेशन मिल जायेगी जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है।

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए कैसे अच्छे अच्छे टैग खोज सकते है। अगर ये इनफार्मेशन काम की लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे….धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here