Train में जनरल/सामान्य कोच आगे और पीछे ही क्यों लगे होते है?

अक्सर हम सभी ट्रैन (Train) में सफर करते है और ज्यादातर लोगो ने ट्रेन के जनरल कोच में भी सफर किया होता है अगर आपने भी ट्रैन (Train) के जनरल कोच में सफर किया है तो आपने एक बात नोटिस जरूर की होगी की सभी जनरल कोच आगे और पीछे ही लगाये जाते है। लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है ये शायद आप नही जानते होंगे की ऐसा किया क्यों जाता है चलिये हम आपको बातते है कि ऐसा क्यों किया जाता है।

भारतीय रेलवे में सामान्य या जनरल कोच को आगे और पीछे ही लगाया जाता है और ऐसा करने के पीछे एक नही कई कारण है। ऐसा करने के पीछे का एक कारण है कि जनरल कोच का अंदर से जुड़ा न होना, ट्रैन (Train) के सामान्य कोच अंदर से जुड़े नही होते है। अगर इन कोचेस को बीच में लगा दिया जाता है तो TTE/TC और पेंट्रीकार वालों को एसी और स्लीपर कोच में आने जाने में दिक्कत होगी। इसके अलावा TTE/TC को टिकट्स चेक करने के लिए हर स्टेशन पर उतरना पड़ेगा और इसमें टाइम भी ज्यादा खराब होगा।

train me general coach aage or piche he kyun lagaye jate hai
train me general coach aage or piche he kyun lagaye jate hai

जनरल या सामान्य कीच में आगे और पीछे लगाने का एक कारण है किसी किसी प्लेटफार्म का साइज ट्रैन से छोटा होता है और सामान्य कोच वालों को इतनी ज्यादा प्राथमिकता नही दी जाती है कि उनके कोच को प्लेटफार्म ओर रोका जाए, ये प्राथमिकता एसी और स्लीपर कोच वालों को दी जाती है इस वजह से जनरल या सामान्य कोच टैन में आगे और पीछे ही लगाये जाते है।

सामान्य या जनरल कोच आगे और पीछे लगाने से भीड़ दो हिस्सों में बट जाती है और सारी भीड़ एक ही जगह इकट्ठी नही होती है जिससे यात्रियों को कम परेशानी होतो है। दोस्तों ये कुछ कारण थे जिनकी वजह से ट्रेन में जनरल/सामान्य डिब्बे आगे और पीछे ही लगाये जाते है। आशा करते है दोस्तों आपको ये जानकारी पसंद आएगी। जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here