पुलिस अपराधी का चेहरा क्यों छुपा देती है ?

आज हम बात करेंगे की जब भी पुलिस किसी अपराधी को कही ले जा रही होती है या मीडिया के सामने पेश कर रही होती है तो पुलिस उस अपराधी का चेहरा नकाब से छुपा क्यों देती है। Why Are The Accused’s/Criminal’s face is Either Covered By The Police.

जब भी आप किसी न्यूज़पेपर में या टीवी में किसी अपराधी की फोटो देखते होंगे या पुलिस को किसी अपराधी को कहीं ले जाते या मीडिया के सामने पेश करते देखते होंगे, तो आप अपराधी का चेहरा हमेशा नकाब से छुपा देखते होंगे, और तब आपके मन में भी ये सवाल जरूर उठता होगा की आखिर पुलिस इन अपराधियों का चेहरा क्यों छुपा देती है जबकि पुलिस को तो इनका चेहरा सभी को दिखना चाहिए जिससे सभी लोग उस अपराधी को पहचान पाए।

कई लोग सोचते है पुलिस के द्वारा अपराधी का चेहरा छुपाना गलत है क्योंकि ऐसा करने से ये अपराधी समाज में फिर अपराध कर सकते है और उन्हें कोई पहचान भी नहीं पायेगा। लेकिन दोस्तों आपको बता दे की पुलिस ऐसे ही किसी अपराधी का चेहरा नही छुपाती है बल्कि इसके पीछे भी कुछ ठोस कारण है। (SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी हिंदी में।)इसके पीछे सबसे पहला कारण है मानवाधिकार कानून, हमारा मानवाधिकार कानून कहता है कि जब तक किसी को कोर्ट के द्वारा सजा नहीं मिल जाती, तब तक किसी को अपराधी नहीं माना जा सकता है।

कई बार कुछ ऐसे भी पुलिस केश होते है जिसमे FIR में दोषी का नाम नही बताया जाता है और गवाह भी उन्हें पहचान नहीं पातें हैं, और ऐसे में अपराधी की पहचान कराने के लिए पुलिस पहचान परेड कराती है, जिसमे पीड़ित को आरोपी के अलावा कुछ और लोग भी दिखये जाये है।

लेकिन अगर अपराधी का चेहरा पहले ही सबको दिखा दिया जायेगा, तो पीड़ित द्वारा की गई अपराधी की पहचान पर कैसे विश्वास किया जा सकेगा? (PSC क्या है? PSC की पूरी जानकारी।)तो पुलिस ऐसा इसलिए करती है कि वह केस की अच्छे से जांच पड़ताल करके सही नतीजे तक पहुंच सके।

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की पुलिस अपराधी का चेहरा कपडे या रुमाल से क्यों छुपा देती है तो उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आएगी ये आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे….धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here