ट्रैन में तो आपने सफर जरूर किया होगा, लेकिन ट्रैन में सफर करने के दौरान आपने एक बात नोटिस जरूर की होगी की जब ट्रेन के ब्रेक लगते है तो एक अजीब सी बदबू आती है। क्या आप जानते है कि ट्रेन के ब्रेक लगने पर यह बदबू क्यों आती है? अगर नही जानते है तो चलिए हम आपको बताते है कि इस बदबू का असली कारण क्या है.
ब्रेक लगने पर बदबू क्यों आती है?
अगर आपसे कहा जाये की यह बदबू ट्रेन के सुरक्षित परिचालन में मदद करती है तो आप सोच में पड़ जायेंगे। ट्रेन के ब्रेक लगने पर बदबू आने का कारण है ट्रेन के ब्रेकिंग पैड का घिसना, मतलब जब ट्रेन के ब्रेक लगाये जाते है तो ट्रैन के पहिये और ब्रेकिंग पैड के घर्षण पैदा होता है जिससे ब्रेक लगते है। लेकिन ट्रैन के ब्रेकिंग पैड कुछ ऐसे पदार्थ (धातुं और ऑर्गेनिक) से मिलकर बने होते है जो गर्म होने पर थोड़ा जल जाते है जिससे इस तरह की बदबू आती है। तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की ट्रेन के ब्रेक लगने पर बदबू क्यों आती है।
इस बदबू का फायदा।
अगर बात करे इस बदबू की फायदे की तो कभी कभी ऐसा होता है कि ट्रेन का ब्रेक ठीक से छूट नही पाता है, कहने का मतलब है कि ब्रेक थोड़े लगे हुए ही रह जाते है, और जब ट्रेन चलने लगती है तो ट्रैन का पहिया (Wheel) सही से नही घूम पाता है जिससे ब्रेक पैड घर्षण और गर्मी की वजह से जलने लगता है ओर यह बदबू लोकोपायलट और गॉर्ड तक पहुच जाती है। इसके बाद ट्रेन को एक उचित जगह पर रोकी जाती है और ब्रेक को ठीक किया जाता है।
तो अब आपको समझ आ गया होगा की ब्रेक लगने पर ट्रेन से इस तरह की बदबू क्यों आती है। उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
ये भी पढ़े –