मोबाइल में कैमरा लेफ्ट साइड में ही क्यों होता है – क्या आप जानते है स्मार्टफोन्स में जो कैमरे लगे होते है वो अधिकतर लेफ्ट साइड ही क्यों होते है। आपने से भी ये बात नोटिस जरूर की होगी की अब जो स्मार्टफोन आ रहे उनमे कैमरे ज्यादातर बाएं तरह ही होते है। शुरुआत में मोबाइल के कैमरे बीच में दिए जाते थे जैसे की पहले नोकिया के फ़ोन्स में कैमरे बीच हुआ करते थे।
लेकिन सबसे पहले मोबाइल में लेफ्ट साइड कैमरे देने की शुरुआत आईफोन ने की थी। फिर बाद में धीरे धीरे सभी मोबाइल कंपनियों में कैमरे लेफ्ट साइड में देने शुरू कर दिए और लेफ्ट साइड में कैमरा होने के कारण कैमरा हाथ या ऊँगली से छुपता नही है।
मोबाइल में कैमरे लेफ्ट साइड देने का कारण ये है कि अधिकतर लोग लेफ्ट हैंडेड होते है जिससे हम आसानी से फोटो या वीडियो शूट कर सकते है। साथ ही जब हम कैमरा घुमाकर लैंडस्केप करते है तब भी कैमरा ऊपर की तरफ ही रहता है जिससे हम लैंडस्केप फोटो आसानी से ले सकते है। तो बस इसी कारण अधिकतर स्मार्टफोन में कैमरे लेफ्ट साइड में दिए जाते है।
सेल्फी वाली फोटो उल्टी क्यों हो जाती है?
इसके अलावा एक सवाल और आता है कि जब हम स्मार्टफोन से सेल्फी लेते है तो वो उल्टी क्यों हो जाती है? किसी भी यादगार पल की मेमोरी को हमेशा के लिए कैद करके रखने का सबसे अच्छा जरिया है फोटोज।
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जो हम सेल्फी लेते है वो यादों को हमेशा ताज़ा बनाये रखते है। लेकिन कई लोगों की ये शिकायत रहती है कि सेल्फी वाली जो फोटो होती है वो उलटी हो जाती है। मतलब उसकी जो पोजिशन लेफ्ट टू राइट या राइट टू लेफ्ट हो जाती है।
ऐसे में होता ये है कि आपकी सेल्फी में जो नाम लिखा होता है वो उल्टा हो जाता है। जैसे मान लीजिए फोटो में कही पर एक नाम लिखा है Awesomegyan तो ये भी उल्टा हो जायेगा। लेकन सवाल वही है कि ऐसा होता क्यों है।
चलिये जानते लेते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की स्मार्टफोन बनाने वाली अधिकतर कंपनियां फ्रंट कैमरे यानी की सेल्फी कैमरा में मिरर इफेक्ट देती हैं और इसी के कारण जब कोई सेल्फी लेता है तो कैमरे में तो वो सीधी नजर आती है लेकिन फोटो लेने के बाद वो उल्टी हो जाती है। तो ऐसे में कहा जा सकता है कि सेल्फी उल्टी मिरर इफ़ेक्ट के वजह से होती है.
इसके अलावा आपकी बात दे की सेल्फी कैमरे का जो मिरर इफेक्ट होता है वो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा नहीं है। मतलब जिन स्मार्टफोन्स कंपनी का कोई OS (Operating system) होता है, उनमें इस तरह का इफेक्ट होता है।
दोस्तों कई इंडियन और चाइनीज स्मार्टफोन्स कंपनियां, स्मार्टफोन में अपना एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम देती हैं, जैसे की Xiaomi का MIUI, तो बस इसी वजह से कैमरे में ये मिरर इफेक्ट आ जाता है।
तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की स्मार्टफोन में कैमरे लेफ्ट साइड यानि की बाएं तरह क्यों होता है और सेल्फी वाला फोटो उल्टा क्यों हो जाता है। तो आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, जानकारी पसंद आये तो अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करे धन्यवाद….. (☺️)
ये भी पढ़े –