हवाई जहाज के पंखों पर हरी,सफेद और लाल रंग की लाइट क्यों होती है?

हवाई जहाज पर लाल, हरी और सफ़ेद लाइट क्यों लगी होती है? – नमस्कार, हवाई जहाज को तो आप सभी ने देखा ही होगा, लेकिन अगर आपने हवाई जहाज को रात में देखा होगा तो आपने हवाई जहाज में लगी लाइट्स भी जरूर देखी होगी। हवाई जहाज के जो पंख होते है उन पर तीन तरह की लाइट्स लगी होती है। क्या आप जानते है कि हवाई जहाज में ये लाइट्स क्यों लगाई जाती है और उनका क्या काम होता है। अगर नही जानते है तो चलिये हम आपको बताते है कि हवाई जहाज में ये लाइट्स क्यों लगी होती है।

हवाई जहाज के पंखों पर हरी,सफेद और लाल रंग की लाइट क्यों होती है?
awesome gyan

हवाई जहाज के पंख पर और उसके पिछले हिस्से में यानि की उसके पिछले पंख पर लाइट्स लगी होती है। हवाई जहाज़ का जो दहिना पंख होता है उस पर हरे रंग की लाइट लगी होती है। हवाई जहाज के बाई पंख पर लाल लाइट होती है और उसके पीछे के पंख पर सफ़ेद लाइट रंग की लाइट लगाई जाती है और ये लाइट एक बेहद खास काम के लिये लगाई जाती है। हलाकि हवाई जहाज में और भी कई तरह की लाइट्स लगी होती है लेकिन उन के बारे में हम आगे जानेंगे।

पहले आपको बता दूं कि हवाई जहाज में लगी इन लाइट्स को नेविगेशन या पोजीशन लाइट्स (Aircraft navigation lights) कहा जाता है और ये हमेशा जलती रहती हैं। इन लाइट्स की वजह से दूसरे हवाई जहाज के पायलट को काफी मदद मिलती है। दरअसल पायलट इन लाइट्स को देखकर दूर से ही समझ जाते है कि सामने वाला हवाई जहाज किस दिशा में जा रहा है। खासकर रात में ये लाइट काफी की साबित होती है।

आइये अब समझ लेते है कि दिशा का अनुमान कैसे लगाया जाता है।

◆ अगर सामने से सिर्फ लाल लाइट दिख रही हो तो इसका मतलब की हवाई जहाज दाएँ से बायें की तरफ जा रहा है।

◆ अगर सामने से सिर्फ हरी लाइट दिख रही हो तो इसका मतलब की हवाई जहाज बायें से दाएं की तरफ बढ़ रहा है।

◆ अब अगर सामने से लाल,हरी और सफ़ेद रंग की लाइट दिख रही हो तो इसका मतलब की सामने वाला हवाई जहाज अपने हवाई जहाज के आगे चल रहा है और वो समान दिशा में है।

◆ इसी तरह अगर सामने से हरी और लाल लाइट दिख रही हो तो इसका मतलब है कि सामने वाला हवाई जहाज आपने हवाई जहाज की तरफ आ रहा है, होता ये है कि इसमें सफ़ेद रंग की लाइट नही दिखती है क्योंकि वो पीछे की तरफ होती है, इसलिए वो दिखाई नही देती है।

इसके अलावा हवाई जहाज में कुछ और तरह की भी लाइट्स होती है जैसे टैक्सी लाइट, लैंडिंग लाइट, टेक ऑफ़ लाइट, तो चलिये इन लाइट्स के बारे में भी जान लेते है।

1. टैक्सी लाइट (Taxi Light)

ये लाइट्स 150 वोल्टस की होती है जो हवाई जहाज को रनवे देखने में हेल्प करती है। बता दे की हवाई जहाज़ के टैक्सी मोड यानी जमीन पर दौड़ते समय इनका इस्तेमाल किया जाता है। हवाई जहाज को जैसे ही टैक्सी क्लिअरेंस मिल जाता है तो पायलट टैक्सी लाइट जला देता है, इससे रनवे पर लगीं लाइट्स जल जाती है और पायलट को रनवे देखने में मदद मिलती है।

2. टेक ऑफ लाइट (Take off Lights)

हवाई जहाज में टेक ऑफ लाइट लगी होती है और टैक्सी लाइट के साथ ही एक टेक ऑफ लाइट लगी होती हैं। टेक ऑफ लाइट टैक्सी लाइट से ज्यादा चमकीली होती है और जब हवाई जहाज टेकऑफ होता है उस समय ये लाइट जलाई जाती है। टेक ऑफ लाइट, टैक्सी लाइट से ज्यादा दूर तक रौशनी देती है। बता दे की जब हवाई जहाज टेक ऑफ होता है उसी समय ये लाइट जलाई जाती है।

3. रनवे टर्न ऑफ लाइट (Runway turn off light)

हवाई जहाज में टेक ऑफ और टैक्सी लाइट्स के अलावा भी एक और तरह की लाइट होती हैं, इनका एंगल टैक्सी लाइट से और भी चौड़ा होता है। बीता दे की यह लाइट्स रनवे पर एयरप्लेन चला रहे पायलट को पूरा रास्ता अच्छे से देखने में सहायक होती है।

4. विंग स्कैन लाइट (Wing scan light)

हवाई जहाज के पंख उसकी बॉडी से थोड़े अलग होते है और ये हवाई जहाज़ का बेहद संवेदनशील हिस्सा होते हैं। अब क्योंकि ये उसकी मुख्य बॉडी से अलग होते हैं इसलिए इनकी सुरक्षा भी बहुत जरुरी होती है। तो बस इसी मकसद से ये विंग लाइट्स लगाई जाती हैं जिससे की टेक ऑफ के वक़्त अंधेरे में भी हवाई जहाज को ठीक से देखा जा सके। इसके अलावा पायलट की ये लाइट काफी मदद करती है जब हवाई जहाज बादलों के बीच उड़ रहा होता है तो इन्ही लाइट्स की मदद से पायलट ये देख पता है कि पंखों पर बर्फ जमी है कि नही।

5. एंटी कोलिजन बीकन (Anti collision beacon Light)

ये लाइट चमकीली नारंगी रंग की होती है जो लाइट्स हवाई जहाज की जमीन पर साफ़ सफाई करने वाले ग्राउंड क्रू के लिए बेहद मददगार साबित होती है। ये लाइट हवाई जहाज के इंजन के शुरू होने के साथ ही जलाई जाती हैं और जब तक इंजन बंद नही होता है तब तक ये लाइट्स जलती रहती है। इसका कारण ये है कि ग्राउंड क्रू को पता चल सके की एयरप्लेन पूरी तरह से बंद हो चूका है।

6. लैंडिंग लाइट (Landing Lights)

हवाई जहाज में लैंडिंग लाइट्स भी लगी होती है, लैंडिंग लाइट्स सफ़ेद रंग की बेहद चमकीली लाइट्स होती है। ये लाइट्स हवाई जहाज को लैंडिंग के दौरान आसमान और रनवे को अच्छे से देखने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा जिन रनवे पर लाइटिंग कम होती है वहां पर भी इन लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की लाइट की कई बार पंखों के नीचे तो कभी पंखों की बाहरी सतह पर या फिर कहीं और लगी हो सकती है। साथ ही आपको बता दे की कई एयरप्लेन में एक से ज्यादा जगह पर लैंडिंग लाइट्स लगी हो सकती है।

7. हाई इंटेंसिटी स्ट्रोब लाइट (High intensity strobe light)

हाई इंटेंसिटी स्ट्रोब लाइट एक चमकीली लाइट होती है जो हवाई जहाज को अच्छे से देखने में मदद करती है। इस तरह की लाइट्स नेविगेशन वाली लाल और हरी लाइट्स के नीचे लगाई जाती है।बता दे की ये लाइट्स बहुत अधिक चमकीली होती हैं जो फ्लाइट के दौरान आसपास के लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।

8. लोगो लाइट (Logo light)

हवाई जहाज में लोगों लाइट भी लगी होती है, हर एयरलाइन कंपनी का अपना इक लोगो (Logo) होता है जो उनके हवाई जहाज पर होता है। ये लोगो लाइट उस लोगो (Logo) को रात में उभार कर और सही से दिखाने का काम करती है। हवाई जहाज में लगी लोगो लाइट के दो फायदे होते है पहला , हवाई जहाज को देखते है समझ आ जाता है कि किस कंपनी का हवाई जहाज उड़ रहा है। दूसरा इनसे उस कंपनी का प्रचार भी हो जाता है।

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की हवाई जहाज लाइट क्यों लगी होती है, हवाई जहाज में कितने प्रकार की लाइट्स लगी होती है और इनका क्या काम होता है। तो आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ साझा करे धन्यवाद…

ऐसी ही जानकारी के लिए AwesomeGyan.in Website से जूड़े रहे।

ये भी पढ़े – 

——–वीडियो देखिये——–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here