कूलर में कभी-कभी करंट क्यों आता है?

कूलर में कभी-कभी करंट क्यों आता है? – आपने एक बात पर ध्यान जरूर दिया होगा की हमारे घरों में जो कूलर लगे होते है उनसे कभी कभी खतरनाक करंट आने लगता है, और हो सकता है आपको भी कभी न कभी कूलर से करंट लगा होगा. लेकिन क्या आप जानते कभी कभी कूलर से इतना खतरनाक करंट क्यों आता है, तो चलिए आपको बताते है कि ऐसा क्यों होता है.

कूलर में करंट कुछ कारणों की वजह से आता है जैसे की हमारे घरों में जो कूलर लगे होते है उनमें पानी का इस्तेमाल किया जाता है जिस वजह से कूलर के अंदरूनी और बाहरी हिस्से में हमेशा नमी बनी रहती है, ये भी एक कारण है कूलर से करंट के आने का, इसके अलावा कुछ गलत तरह से या खुले तारों के कनेक्शन होने से भी कूलर में करंट आता है.

कूलर में कभी-कभी करंट क्यों आता है?
कूलर में कभी-कभी करंट क्यों आता है?

कूलर में करेंट न आये इसके लिए कूलर में अर्थिंग का होना बेहद जरूरी है, और साथ ही कूलर की बॉडी को भी अर्थ किया जाना जरूरी होता है. कूलर में कभी कभी दो पिन वाला प्लग लगा दिया जाता है इस वजह से ग्राउंडिंग के लिए कोई कनेक्शन नही रहता है इस वजह से भी कूलर में करंट आने लगता है.

लगभग सभी उपकरणों में  तीन पिन वाले प्लग का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इस प्लग में जो सबसे मोटा पॉइंट होता है वो अर्थिंग के लिए होता है, इसका कनेक्ट होना बेहद जरूरी होता है. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की घर में अर्थिंग है या नही , क्योंकि अर्थिंग हमारी सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है. इसके अलावा जिन कूलर को प्रॉपर अर्थिंग के साथ कनेक्ट किया जाता है उनमें  करेंट नहीं आता है.

तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की कभी कभी कूलर से इतना खतरनाक करंट क्यों आता है और इससे कैसे बचा जा सकता है तो उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, धन्यवाद…

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here