हाल्ट , स्टेशन , जंक्शन , सेंट्रल और टर्मिनल में क्या अंतर है?

आपने ट्रेन में तो सफर जरूर किया होगा और ट्रेन में सफर करने के दौरान आपने शायद एक बात नोटिस जरूर की होगी कि रेलवे स्टेशन पर पीले बोर्ड पर स्टेशन का नाम लिखा होता है जिन पर स्टेशन के नाम के आगे जंक्शन, टर्मिनल, स्टेशन, सेंट्रल और हाल्ट लिखा होता है. क्या आप जानते है कि रेलवे स्टेशन पर हाल्ट , स्टेशन , जंक्शन , सेंट्रल और टर्मिनल क्यों लिखा होता है? चलिए आपको बताते है कि रेलवे स्टेशन पर हाल्ट , स्टेशन , जंक्शन , सेंट्रल और टर्मिनल क्यों लिखा होता है?

हाल्ट , स्टेशन , जंक्शन , सेंट्रल और टर्मिनल में क्या अंतर है?

1. टर्मिनस/टर्मिनल

टर्मिनस/टर्मिनल उन स्टेशन को कहा जाता है जहां पर से आगे कोई रास्ता नहीं होता है. यानी कि जहां पर रेलवे ट्रैक खत्म हो जाता है. और यहा से ट्रेन सिर्फ एक ही दिशा में जा सकती है. यानी कि जहां से ट्रेन आई होतो है, वहीं वापस जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश में करीब 27 टर्मिनस/टर्मिनल रेलवे स्टेशन हैं. और शिवाजी टर्मिनल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल देश के सबसे बड़े टर्मिनल स्टेशन हैं.

2. सेंट्रल

सेंट्रल उन स्टेशन को कहा जाता है जो किसी शहर के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन होता हो, आमतौर पर यह उस शहर का सबसे पुराना स्टेशन भी होता है. लेकिन ऐसा भो जरूरी नही है कि वो सबसे पुराना ही ही. साथ ही आपको बता दे कि किसी भी शहर का सेंट्रल स्टेशन सबसे ज़्यादा व्यस्त होता है. यहां गाड़ियों की आना जाना दूसरे स्टेशनों के मुकाबले ज़्यादा रहती है. इसके अलावा ऐसा भी ज़रूरी नहीं कि किसी शहर में एक से ज़्यादा रेलवे स्टेशन होने पर वहा पर सेंट्रल स्टेशन भी हो ही. जैसे की भारत की राजधानी दिल्ली में कोई भी सेंट्रल स्टेशन नहीं है.

3. जंक्शन

जंक्शन वो स्टेशन होता है जहां ट्रैन के आने औऱ जाने के लिए कम से कम तीन रूट हो. यानी कि उस स्टेशन पर ट्रेन तीन अलग जगहों से आ सकती है साथ ही तीन अलग दिशाओं में जा सकती है. तीन या तीन से ज़्यादा रेलवे ट्रैकों का संगम कराने वाले स्टेशन को जंक्शन कहा जाता है. आपको बता दे कि भारत में 300 से ज़्यादा जंक्शन हैं. जिनमें सबसे ज़्यादा रूट्स वाला जंक्शन मथुरा का है. यहां से सात रूट निकलते हैं.

4. स्टेशन

अब अगर बात को जाए स्टेशन की तो स्टेशन उस जगह को कहते है जहां ट्रेन आने जाने वाले यात्रियों और समानों के लिए रुकती है। भारत में लगभग साढ़े आठ हजार स्टेशन हैं।

4. हाल्ट

हाल्ट ऐसे स्टेशन को बोला जाता है जहाँ पर सिर्फ पैसेंजर या लोकल ट्रेन रूकती है, और इमरजेंसी में दूसरी ट्रेनों जैसे कि एक्सप्रेस ट्रेन, इन्हे भी रोका जा सकता है, इस तरह के स्टेशन को गांव और कस्बों में बनाया जाता है.

तो दोस्तों रेलवे से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here