Difference Between Image, Photo And Picture (फोटो पिक्चर और इमेज में क्या अंतर होता है)

फोटो पिक्चर और इमेज में क्या अंतर होता है। Difference Between Image, Photo And Picture – आज के इस आधुनिक समय में टेक्नोलॉजी काफी आगे निकल चुकी है। लेकिन आज कई ऐसी छोटी छोटी बातें है जिनके बारे में हम सब ठीक से नही जानते है जैसे की फोटो, इमेज और पिक्चर में क्या अंतर होता है। कई लोगों ने तो इस बारे में सोचा तक नही होगा की इनमें क्या फर्क होता है तो चलिए जानते है इनके बारे में की फोटो, पिक्चर और इमेज में क्या अंतर होता है।

फोटो क्या होते है?
What Is Photo?

फोटो को हिंदी में तस्वीर कहते है बता दे की कैमरा, डिजिटल कैमरा या फोटोग्राफर के द्वारा क्लिक की गयी किसी भी चीज़ को फोटो कहते है।

राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में क्या अंतर है?
चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण क्या होते है।

इमेज क्या है?
What Is Image?

इमेज को हिंदी में छवि कहते है। बता दे की किसी भी विसुअल चीज़ (Visual Object) को कंप्यूटर द्वारा मॉडिफाइड करना या फिर उसे बदल देना या एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करके बनाई गयी किसी भी काल्पनिक वस्तु को इमेज कहते है।

पिक्चर क्या है?
What Is Picture?

आपको बता दे की पिक्चर को हिंदी में चित्र कहते है। जब हम अपने कंप्यूटर में कोई ड्राइंग, पेंटिंग या कोई आर्टवर्क बनाते है तो उसे पिक्चर कहा जाता है।

तो अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की पिक्चर, फोटो और इमेज में क्या फर्क होता है उम्मीद करता हूँ आपको इस जानकारी से कुछ मदद मिलेगी। और अगर आप  ऐसी ही जानकारी रोज चाहते है तो awesomegyan.in पर विजिट करते रहे।

Read More

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here