स्मार्ट टीवी और एंड्रॉइड टीवी में अंतर

स्मार्ट टीवी और एंड्रॉइड टीवी में अंतर Different Between Smart TV And Android TV – नमस्कार, आज हम बात करेंगे स्टैण्डर्ड टीवी, स्मार्ट टीवी और एंड्रॉइड टीवी के बारे में, की इनमे क्या अंतर होता है और यह कैसे एक दूसरे से अलग है। अगर आप या आपका कोई दोस्त या रिलेटिव एक टीवी लेने की सोच रहा है तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए की इन सभी मे क्या अंतर होता है ताकि आपके लिए इनमे से किसी एक को चुनना आसान हो जाये, क्योंकि कई लोगो को लगता है कि स्मार्ट टीवी और एंड्रॉइड टीवी एक ही होती है लेकिन इनमें भी कुछ अंतर होता है, तो चलिए जान लेते है कि एक स्टैण्डर्ड टीवी (Standard TV ), स्मार्ट टीवी (Smart TV ), और एंड्रॉइड टीवी ( Android TV ) में क्या अंतर होता है। What is The Difference Between Standard TV , Smart TV And Android TV.स्मार्ट टीवी और एंड्रॉइड टीवी में अंतर

स्टैण्डर्ड टीवी क्या होते है?
What is Standard TV?

जो हमारी स्टैण्डर्ड टीवी होती है वो एक तरह से बेसिक टीवी होती है जिनमे हम सेटअप बॉक्स के द्वारा कई टीवी चैनल देख सकते है, साथ ही यह टीवी एचडी रेडी, फुल एचडी ओर 4K डिस्प्ले पैनल के साथ आती है। इसके अलावा इनमे कुछ और खासियत होती है जैसे इनमे यूएसबी पोर्ट (USB Port) होता है जिसमें आप मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव लगाकर ऑडियो, वीडियो ओर इमेजेज फ़ाइल को प्ले कर सकते है। इनमे HDMI PORT दिया जाता है जिससे आप इसमे कंप्यूटर जैसी एक्सटर्नल डिवाइस कनेक्ट कर सकते है।

स्मार्ट टीवी क्या होती है?
What is Smart TV?

स्मार्ट टीवी आजकल काफी पॉपुलर हो रही है और अब काफी कम कीमत में आप एक स्मार्ट टीवी ख़रीद सकते है। स्मार्ट टीवी में आपको किसी स्टैण्डर्ड टीवी के सभी फीचर्स मिल जाते है जैसे कि इनमे आप सेटअप बॉक्स और पेन ड्राइव कनेक्ट कर सकते है। स्मार्ट टीवी को आप इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते है और इनमे आपको कुछ एप्लीकेशन भी मिल जाती है जैसे यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार ओर अमेज़ॉन प्राइम वीडियो ( YouTube, Netflix, Hotstar, Amazon Prime Video ) इन्हें आप इंटरनेट से कनेक्ट कर स्ट्रीम कर सकते है। इसके अलावा कई स्मार्ट टीवी में कास्ट स्क्रीन (Cast Screen) का फीचर भी मिल जाता है जिससे हम अपनी मोबाइल स्क्रीन को सीधे स्मार्ट टीवी में देख सकते है, मतलब जो कंटेंट आपके मोबाइल में चल रहा है उसे आप टीवी में भी देख सकते है। अगर आप स्मार्ट टीवी लेने के बारे में सोच रहे है तो ध्यान रखे कि आप स्मार्ट टीवी का असली मजा तब ही ले सकते है जब आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो। iFFALCON, Kodak,  Xiaomi और Thomson जैसे ब्रांड्स काफी कम कीमत में स्मार्ट टीवी ( Smart Tv ) दे रहे है।

एंड्राइड टीवी क्या होती है?
What is Android TV?

अगर बात करे एंड्राइड टीवी Android TV की तो यह भी स्मार्ट टीवी ही होती है लेकिन इनमें थोड़ा अंतर होता है। एंड्राइड टीवी में आपको  स्मार्ट टीवी के मुकाबले थोड़े ज्यादा फीचर्स मिल जाते है। बता दे कि जो एंड्राइड टीवी होती है वो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम ( Android OS )  पर काम करती है। एंड्राइड टीवी में यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसे एप्लिकेशन तो मिल ही जाते है साथ ही इनमे आपको एंड्राइड प्ले स्टोर का फीचर भी मिल जाता है जिससे आप इनमे और भी एप्लीकेशन और गेम्स इनस्टॉल कर सकते है। एंड्राइड टीवी ( Android TV ) में गूगल अस्सिस्टेंट Google Assistant का सपोर्ट भी मिल जाता है अब इसका फायदा ये है कि आप Voice Command के जरिये वॉल्यूम कम-ज्यादा कर सकते है चैनल बदल सकते है, साथ ही आप मौसम की जानकारी, जनरल नॉलेज से जुड़ी कई बातें आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है। इसके अलावा एंड्राइड टीवी में गूगल क्रोम कास्ट का फ़ीचर मिल जाता है जिससे हम अपनी मोबाइल स्क्रीन को टीवी स्क्रीन पर भो देख सकते है। एंड्राइड टीवी में अप्डेट्स भी मिलते रहते है।

स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी में क्या अंतर होता है?
What is The Difference Between Smart TV And Android TV?

1.स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी में ऑपरेटिंग सिस्टम का फर्क होता है। एंड्रॉइड टीवी के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जबकि स्मार्ट टीवी में ब्रांड के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।

2. स्मार्ट टीवी में आप अधिकतर कुछ सीमित एप्लीकेशन ही इस्तेमाल कर सकते है। जबकि एंड्राइड टीवी में कई सारे एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है।

3. एंड्राइड टीवी में आपको प्ले स्टोर (Play Store) ओर गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) जैसे फीचर मिल जाते है। जबकि स्मार्ट टीवी में आपको यह फीचर नही होते है। गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)  होने का फायदा यह है कि रिमोट से टाइप का काफी परेशानी होती है इसकी मदद से आप बोलकर टाइप कर सकते है।

4. स्मार्ट टीवी के साथ अपडेट की समस्या होती है मतलब स्मार्ट टीवी में अपडेट नही मिलते है जबकि एंड्राइड टीवी में अप्डेट्स मिलते रहते है।

5. स्मार्ट टीवी में आपको अलग से एप्लिकेशन इनस्टॉल करने का ऑप्शन मिल भी सकता है और नही भी यह टीवी  निर्माता के ऊपर निर्भर करता है, जबकि एंड्राइड टीवी में आपको प्ले स्टोर Play Store का फीचर मिल जाता है जिससे आप Apps को इंसटाल कर सकते है।

यह हमने जाना कि एक स्टैंडर्ड टीवी, स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी ( What is Standard TV, Smart TV And Android TV in Hindi ) क्या होते है, यह कैसे एक दूसरे से अलग होते है और इनमे क्या अंतर होता है। तो आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।

ये भी पढ़े – 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here