वर्डप्रेस क्या होता है पूरी जानकरी

वर्डप्रेस क्या होता है? What is WordPress ?-  वर्डप्रेस एक ऐसा Open Source Software है जिसकी सहायता से वेबसाइट या ब्लॉग बनाये जाते है। आपके जानकारी के लिए बता से कि इसे PHP और MySQL की मदद से डिजाइन किया गया है। वर्डप्रेस को 27 मई 2003में लॉन्च किया गया था। आपको बता दे यह एक Content Management System है, जो की सभी कंटेंट को मैनेज करता है। WordPress Install करने के लिए हमको एक Web Server यानी कि Web Hosting की आवश्यकता होती है, जिसे हम Web Hosting Provide से ख़रीद सकते हैं, ऐसे बहुत सी कंपनियां है जैसे कि Bluehost, HostGator, SiteGround, A2 Hosting आदि, जिसकी मदद से आप WordPress Install कर सकते हैं।

वर्डप्रेस के प्रकार
Type Of WordPress

आपकी जानकारी कि लिए बता दे की वर्डप्रेस दो प्रकार होते है, पहला WordPress.Com और दूसरा WordPress.Org

WordPress.Com और WordPress.Org में क्या अंतर होता है?

wordpress.com or wordpress.org me antar

WordPress.Com

  1.  आपको बता दे की WordPress.Com में आपको Free blog बनाने की सुविधा मिलती है।
  2.  WordPress.Com में आपको Domain और Hosting लेने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
  3.  जिस प्रकार Blogger.Com पर Free में blog बनाए जाते है उसी प्रकार WordPress.Com में फ्री में ब्लॉग बनाए जाते है।
  4.  WordPress.Com में limited Features होते है।

WordPress.Org

आपकी जानकारी लिए बता दे की wordpress.org में आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकती इसमें आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदनी पड़ती है। इसके बाद ही आप wordpress.org का इस्तेमाल कर सकते हैं आज के समय में देखा जाए तो अधिकतर वेबसाइट और ब्लॉग wordpress.org पर ही बनाई जाती है क्योंकि यह एक सरल माध्यम है और वर्डप्रेस में ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिये आपको टेक्निकल स्किल या कोडिंग की जानकारी होने की आवश्यकता नहीं होती है।

  1.  Wordpress.com में आपको लिमिटेड Theme मिलती है वही WordPress.org में आपको कई सारी Theme मिलती है।
  2.  Wordpress.org मैं आपको फूली कष्टमाइक ऑप्शन मिलता है। वही आपको WordPress.com में फुली कस्टमाइज का फंक्शन नहीं मिलता है।

वर्डप्रेस यूज करने के फायदे।

  1.  वर्डप्रेस पर बनाई गई वेबसाइट या ब्लॉग ज्यादा User Friendly होती है।
  2.  वर्डप्रेस में आपको SEO की सुविधा होती है जिससे आप अपने वेबसाइट के पोस्ट को रैंक करा सकते है।
  3.  इसमें आपको कोडिंग की कोई जरूरत नहीं होती है।
  4.  इसमें आपको अनलिमिटेड Themes का ऑप्शन मिलता है जिसे आप एक क्लिक करके स्टॉल कर सकते हैं।
  5.  वर्डप्रेस पर बनाई गई वेबसाइट को आप पूरी तरह से Secure कर सकते हैं।
  6.  वर्डप्रेस पर वेबसाइट को बनाने का खर्चा कम आता है।
  7.  वर्डप्रेस पर बनाई गई वेबसाइट ओरों की अपेक्षा जल्दी Rank करती है।
  8.  वर्डप्रेस को उपयोग करना बहुत सरल होता है।
  9.  इसमें आप गूगल एडसेंस के Ads को आपने हिसाब से लगा सकते है।
  10.  इसमें आपको टैग डालने का भी ऑप्शन मिलता है ।

वर्डप्रेस में थीम इनस्टॉल कैसे करे

How to Install Theme in WordPress

दोस्तो वर्डप्रेस में थीम को इनस्टॉल करने के लिए आपको वर्डप्रेस के Dashboard में जाना होगा।

wordpress theme

इसके बाद आप वर्डप्रेस का Dashboard Open कर लें, यहाँ आपको Appearance का Option मिलता है उस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको Add New पर क्लिक करने थीम का चुनाव कर ले और थीम को एक्टिवेट कर सकते है।

वर्डप्रेस में प्लगइंस कैसे इनस्टॉल करते है
How To Install Plugins In WordPress

आपको बता दे की जिस प्रकार थीम को इनस्टॉल किया जाता है उसी प्रकार Plugins install किया जाते है

WordPress plugin

। Plugins install करने के लिए आपको वर्डप्रेस के Dashboard को ओपन करके Plugins पर जाना होगा उसमें आपको Add New पर क्लिक करें, और फिर आप अपनी सुविधा के अनुसार Plugins को Search कर के Plugins को Activate कर सकते है

तो दोस्तो अव आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की वर्डप्रेस क्या है, उम्मीद करता हूं आपको वर्डप्रेस के बारे में यह जानकारी पसंद आयी होगी, जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें धन्यवाद।

AC की पूरी जानकारी। टन स्टार रेटिंग और प्रकार 

रेडिएशन क्या होता है ? What Is Mobile Radiation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here